Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि निर्धारित समय से अधिक वक्त तक खुलने वाले बार एवं नाइट क्लबों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इन क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे क्लबों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि महिलाओं और कमजोर वर्ग के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ऑपरेशन चलाकर मनचलों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि ऐसे मनचलों का रिकॉर्ड संधारित किया जाए तथा चरित्र प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ में लिप्त होने का उल्लेख किया जाए। उन्होंने कहा कि आदतन मनचलों पर सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित करने तक की कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा की घटना दुखद है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त घटना को राजनैतिक रंग देने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो कि उचित नहीं है।
बैठक में गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, डीजीपी लॉ एण्ड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर आनंद श्रीवास्तव, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन एवं जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ मौजूद थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- JDU Star Campaigner List: दिल्ली चुनाव के लिए जदयू के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, CM नीतीश कुमार समेत 20 नेताओं के नाम शामिल
- स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा: पुलिस ने मारी रेड, आपत्तिजनक हालत में मिली पांच लड़कियां और तीन लड़के
- CG Morning News : दो जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, आज होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, आचार संहिता से पहले कैबिनेट की बैठक
- UP Weather : उत्तर प्रदेश के लोगों का ठंड से बुरा हाल, 60 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, कई शहरों में बारिश के आसार
- MP Morning News: PM मोदी वितरित करेंगे संपत्ति कार्ड, प्रदेश के 15.63 लाख हितग्राही होंगे लाभान्वित, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल करेंगे फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण