Rajasthan News: जोधपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी. इसके लिए शाला दर्पण शिक्षक एप अपग्रेड कर दी गई है. इसमें प्रतिदिन शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति का डाटा ऑनलाइन अपलोड होगा.
इससे शिक्षा विभाग के पास प्रतिदिन यह जानकारी रहेगी कि प्रदेशभर में कितने छात्र-छात्राएं स्कूल आए और उन्हें पढ़ाने के लिए कितने शिक्षक पहुंचे हैं. शाला दर्पण शिक्षक एप को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 सितम्बर को लॉन्च किया था, जिसे 2 अक्टूबर से लागू किया जा रहा है.
विद्यार्थियों का रियल टाइम डाटा मिलेगा
सरकारी शिक्षकों को अपने मोबाइल में एप डाउनलोड करना होगा. इसमें शिक्षकों को स्कूल पहुंचते ही अपनी उपस्थिति ऑनलाइन अपलोड करने के बाद कक्षा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करनी होगी. इससे ये डाटा विभाग के एप में सिंक हो जाएगा.
वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक को इस उपस्थिति को हर रोज अप्रूव करना पड़ेगा. ऐसे में नए नियम से पोर्टल पर विद्यार्थियों का रियल टाइम डाटा मिल सकेगा. वहीं शिक्षा निदेशालय को यह जानकारी रहेगी कि उनके सरकारी स्कूलों में आज कितने छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए और कितने अनुपस्थित रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बलौदाबाजार हिंसा मामला : निकाय चुनाव से पहले निलंबित तत्कालीन कलेक्टर और एसपी बहाल, जांच रिपोर्ट में मिली क्लीन चिट
- Trump-Melania Kiss Video: शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया को इस अंदाज में किया ‘किस’, वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर आई फनी कमेंट्स की बहार
- सिकल सेल स्क्रीनिंग में MP देश का अग्रणी राज्य: डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई, जानें कितने लोगों ने करवाया स्क्रीनिंग
- वक्फ में गैर मुस्लिम भी होंगे शामिल ! वक्फ मामले में जेपीसी की अहम बैठक आज, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपी जा सकती है रिपोर्ट
- आवारा कुत्ते ने भैंस को काटाः दूध पीने वाले 15 लोग इंजेक्शन लगवाने पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों ने कही ये बात