Rajasthan News: राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुक्रम में अब राजसिको के कर्मचारी एवं अधिकारी भी ओल्ड पेन्शन स्कीम (ओपीएस) से लाभान्वित हो सकेंगे। इस संबंध में यहॉं मंगलवार को उद्योग भवन में आयोजित राजसिको बोर्ड की 369 वीं बैठक में अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने कहा कि राज्य के कारीगरों की पहुंच आमजन तक अधिक विस्तृत करने के लिए राजस्थान हैण्डलूम कॉरपोरेशन का विलय राजस्थान लघु उद्योग निगम में करने का प्रस्ताव कैबिनेट को भिजवाया जाएगा। इस वर्ष के बजट में 5 नए आईसीडी, उदयपुर में कार्गो प्लेन तथा जयपुर में विश्वकर्मा टॉवर की घोषणा की गई है जिससे राज्य में निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा।
राजसिको के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राजसिको राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण अंग है तथा निगम एम.एस.एम.ई सेक्टर के बढ़ोतरी के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि निगम सामाजिक सरोकार के प्रति सजग है तथा इस संबंध में सी.एस.आर कमेटी का गठन किया गया है जो सामाजिक कार्याें के प्रस्ताव का मूल्यांकन कर अनुमोदन के लिए बोर्ड में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। बैठक में राजसिको में संविदाकर्मियों की आवश्यकतानुसार नियुक्तियां बढ़ाने, बजट घोषणाओं की क्रियान्वित, निगम की गतिविधियां बढ़ाने के लिए वर्किंग ग्रुप का गठन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…