Rajasthan News: प्रदेश में कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं तथा गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण, इन्हें व्यापक रूप देने तथा आवश्यक समन्वय के उद्देश्य से राज्य सरकार ने स्टेट इंटीग्रेटेड कैंसर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की अध्यक्षता में गठित इस टास्क फोर्स में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट जयपुर के अधीक्षक, टर्शियरी केंसर केयर सेंटर बीकानेर के अधीक्षक तथा नेशनल प्रोग्राम फॉर नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज के स्टेट नोडल अधिकारी सदस्य होंगे। निदेशक जनस्वास्थ्य टास्क फोर्स के संयोजक होंगे तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. जतिन ठक्कर व भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के डॉ. एससी पारीक विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि यह टास्क फोर्स प्रदेश में कैंसर के निदान, जांच, रोकथाम एवं जागरूकता गतिविधियों के लिए रणनीति तैयार करेगी। कैंसर सम्बन्धी सेवाओं के विस्तार, कैंसर केयर से सम्बंधित पालिसी की समीक्षा एवं आवश्यक संशोधन के प्रयास सुनिश्चित करेगी।
टास्क फोर्स के गठन से कैंसर की रोकथाम एवं उपचार को लेकर विभिन्न विभागों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं हितधारकों के बीच आपसी समन्वय, रोगियों के पुनर्वास व पोस्ट केयर सुविधा, जनजागरूकता, रिसर्च, क्षमता संवर्धन सहित अन्य पहलुओं पर बेहतर काम हो सकेगा। प्रारंभ में कुछ समय के लिए टास्क फोर्स की हर माह बैठक आयोजित की जाएगी तथा बाद में त्रैमासिक बैठक होगी। आवश्यकता होने पर निर्धारित अवधि के अतिरिक्त भी बैठक आयोजित की जा सकेगी।
ये खबरें भी पढ़ें
- Bihar News: वैशाली के एसपी ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से घायलों को भेजा अस्पताल, फिर…
- ग्वालियर पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में होंगे शामिल, भारत विरोधी साजिश के पीछे राहुल को बताया जिम्मेदार
- पंचायत भवन में सरपंच की ‘अश्लील पंचायत’: हाथों में शराब, फिल्मी गानों पर लड़कियों का अश्लील डांस, Video Viral
- OTT पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर Arun Govil ने पूछा सवाल, कहा- परिवार के साथ बैठकर देखना दुश्वार …
- Lakhimpur kheri Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप, SC ने मांगा जवाब