Rajasthan News: जयपुर चौपाटी की तर्ज पर बनी कोटा चौपाटी में आमजन 28 जून से लजीज व्यंजनों के चटकारे एक छत के नीचे ले सकेंगे। नगरीय एवं विकास मंत्री शांति धारीवाल 28 जून, सायं 7.30 बजे चौपाटी आमजन को समर्पित करेंगे।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि जयपुर के मानसरोवर और प्रताप नगर में बनी जयपुर चौपाटी राजधानी के स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के लिए हॉट डेस्टिनेशन बन चुकी है। कोटा में विकसित कोटा चौपाटी भी शहर के लिए लैंडमार्क साबित होगी। उन्होंने कहा कि कोटावासी चौपाटियों पर 3 दर्जन से ज्यादा व्यंजन व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
आयुक्त ने बताया कि कोटा चौपाटी में कुल 17 दुकानों एवं 4 कियोस्कों का निर्माण किया गया है, जहां इंडियन, इटालियन, कॉन्टिनेंटल व्यंजन आमजन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि चौपाटी परिसर में म्यूजिक सिस्टम एवं म्यूजिकल बैंड के बीच व्यंजनों का स्वाद आमजन के लिए अविस्मरणीय रहेगा।
गौरतलब है कि प्रताप नगर और मानसरोवर में स्थापित चौपाटी के लजीज क्यूज़ीन और व्यंजनों के तो शहरवासी दीवाने हैं। चौपाटियों के शुरुआती 5 महीनों में अधिकतम फुटफाल के लिए तो मंडल को 2 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगर पालिका की बैठक में सफाई व्यवस्था पर हंगामा, कचरे के साथ कांग्रेस पार्षदों ने ली सेल्फी
- 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED ऑफिस से बाहर निकले पूर्व मंत्री लखमा, कहा – जब तक लड़ना पड़े मैं लडूंगा मेरी कोई गलती नहीं, सत्य परेशान हो सकता है परास्त नहीं…
- मुनि श्री सुधाकर जी महाराज ने बताया समय का महत्व, बोले- वक्त किसी का इंतजार नहीं करता, इसके पांव नहीं पंख होते है…
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : आरक्षण पूरी होते ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से सुभाष मित्तल ने की दावेदारी, जानिए कौन हैं मित्तल
- महाकुंभ 2025ः 51 हजार पुलिस, 2,750 AI CCTV और 123 वॉच टावर पर तैनात स्नाइपर चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर, सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी पर है हर कोना