![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: जयपुर चौपाटी की तर्ज पर बनी कोटा चौपाटी में आमजन 28 जून से लजीज व्यंजनों के चटकारे एक छत के नीचे ले सकेंगे। नगरीय एवं विकास मंत्री शांति धारीवाल 28 जून, सायं 7.30 बजे चौपाटी आमजन को समर्पित करेंगे।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि जयपुर के मानसरोवर और प्रताप नगर में बनी जयपुर चौपाटी राजधानी के स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के लिए हॉट डेस्टिनेशन बन चुकी है। कोटा में विकसित कोटा चौपाटी भी शहर के लिए लैंडमार्क साबित होगी। उन्होंने कहा कि कोटावासी चौपाटियों पर 3 दर्जन से ज्यादा व्यंजन व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/Kota-Chaupati.jpg)
आयुक्त ने बताया कि कोटा चौपाटी में कुल 17 दुकानों एवं 4 कियोस्कों का निर्माण किया गया है, जहां इंडियन, इटालियन, कॉन्टिनेंटल व्यंजन आमजन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि चौपाटी परिसर में म्यूजिक सिस्टम एवं म्यूजिकल बैंड के बीच व्यंजनों का स्वाद आमजन के लिए अविस्मरणीय रहेगा।
गौरतलब है कि प्रताप नगर और मानसरोवर में स्थापित चौपाटी के लजीज क्यूज़ीन और व्यंजनों के तो शहरवासी दीवाने हैं। चौपाटियों के शुरुआती 5 महीनों में अधिकतम फुटफाल के लिए तो मंडल को 2 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Apple सितंबर 2026 में लॉन्च कर सकता है Foldable iPhone, लीक हुई ये डिटेल्स
- Video: चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और निर्दलीय समर्थकों में झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल
- Android यूजर्स सावधान! सरकार ने दी साइबर खतरे की चेतावनी, ऐसे बचाएं अपना डिवाइस
- National Games 2025: बदल गया मेडल सेरेमिनी का रूप, विजेताओं के लिए ‘मौली रोबोट’ लाया मेडल
- ‘PM मोदी और CM योगी की…,’ मिल्कीपुर में ‘कमल’ खिलने के बाद चंद्रभानु पासवान ने दिया बयान, जीत पर कही ये बात…