
Rajasthan News: कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें घर से कॉलेज आने-जाने के लिए बस का किराया मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा कॉलेज में 10 किलोमीटर से अधिक दूरी से आवागमन पर प्रति दिवस 20 रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह राशि छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को राहत देने के लिए ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित सीएम गहलोत ने स्कूल शिक्षा की तर्ज पर कॉलेज में भी लाभ देने का बड़ा निर्णय लिया है।
माह में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति वाली छात्राएं ही स्कीम में पात्र होंगी। इसके लिए कॉलेज में आधार आधारित बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति होगी। मशीन के लिए 2.028 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्राओं के लिए घर से 5 किमी. से अधिक दूरी से विद्यालय में आवागमन पर यह लाभ देय है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में उच्च शिक्षण संस्थानों में ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना लागू करने के लिए घोषणा की थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आप भी सुबह सबसे पहले पीते हैं है चाय तो अब से बदल लें ये आदत, एक गिलास पानी पीकर ही पियें चाय…
- कानन पेंडारी जू के शेर भीम की मौत, किडनी की बिमारी का चल रहा था इलाज
- अफगानिस्तान से मध्य प्रदेश पढ़ने आया युवक गायब: 2024 में वीजा हो गया था एक्सपायर, भारत में अवैध तरीके से रुकने की आशंका!
- पहले मासूम बेटे को मारा, फिर गाेद में रखकर दंपत्ति ने लगा ली फांसी, दिवार पर लिखा मिला सुसाइड नोट, इस वजह से परिवार ने दे दी जान
- सिस्टम से किसान परेशान : 8 साल से किसी ने नहीं सुनी गुहार, अब तंग आकर उठाया खौफनाक कदम