Rajasthan News: जयपुर. शहर में सीवर जाम की समस्या हो या फिर ओवर फ्लो होने से रास्ते में गंदगी होने पर अब आम आदमी को नगर निगम जयपुर ग्रेटर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इसके लिए निगम ग्रेटर प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 14420 शुरू किया है.
निगम ग्रेटर आयुक्त रुकमणि रियाड़ ने बताया कि शहर में सीवरेज जाम हो या फिर ओवर फ्लो की समस्या हो आम आदमी निगम ग्रेटर के टोल फ्री नंबर 14420 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेगा. इस नंबर पर शिकायत दर्ज होने के बाद कम्पलेंड संबंधित अधिकारियों को भिजवा दी जाएगी और उस समस्या का समाधान हो सकेगा. इस टोल फ्री नंबर के जारी होने से अब लोगों को निगम कार्यालयों एवं अधिकारियों के यहां चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
आयुक्त रियाड़ ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के सफाई मित्र सुरक्षा अभियान के तहत यह टोल फ्री नंबर 14420 जारी किया है, जिससे घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शहरवासियों सियों को को सीवर और सैप्टिक टैंकों की सफाई के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस हेल्पलाइन नंबर पर सैप्टिक टैंक की सफाई को लेकर शिकायत, किसी व्यक्ति कोसैप्टिक टैंक या सीवर में उतारकर सफाई करवाने को लेकर शिकायत करने के साथ ही सीवर संबंधी कोई भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Indian Super League: सुनील छेत्री ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
- Maharashtra New CM: महाराष्ट्र CM पर बीजेपी में मंथन, एनडीए की बैठक से पहले शाह ने मोदी और नड्डा से की चर्चा
- खबरदार यूपी पुलिस! कार्यशैली से सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- ऐसा आदेश देंगे कि सारी जिंदगी याद रहेगा
- खबर का असर: गौरभाट रेत खदान की अवैध नीलामी मामले में सरपंच, सचिव, ग्राम सभा के पदाधिकारियों सहित 16 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया FIR
- साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचे STF के प्रधान आरक्षक, कहा- इससे बचने का केवल एकमात्र जरिया जागरूकता