Rajasthan News: उदयपुर. देशभर में रेलवे की ओर से 8 घंटे पहले आरक्षण चार्ट बनने की व्यवस्था को तीन माह तक मैनुअल रूप से चलने के बाद अब स्थायी कर दिया है। अब देशभर में यह चार्ट ऑटोमैटिक सिस्टम से ही बनेंगे।

रेलवे की ओर से कुछ माह पहले तक आरक्षण चार्ट 4 घंटे पूर्व बनाए जा रहे थे। चार्ट बनने के बाद टिकट कंफर्म नहीं होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तीन माह पहले प्रायोगिक तौर पर रेल मंत्रालय ने व्यवस्था को बदलकर 8 घंटे पूर्व चार्ट बनाना शुरू किया। इस समयावधि में देखा कि नई व्यवस्था से रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों को कोई असुविधा तो नहीं हो रही।
सब कुछ सही रहने पर रेलवे बोर्ड ने 18 नवंबर को आदेश जारी कर इस प्रक्रिया को रेलवे सॉटवेयर में ऑटोमैटिक मोड में डाल दी। ऐसे में अब रेल रवानगी से 8 घंटे पूर्व सिस्टम ऑटोमैटिक रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर देगा।
यात्रियों को लाभ
रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पूर्व बनने से यात्रियों को कई लाभ है। अगर किसी यात्री की टिकट चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग में आ रही है तो वह अन्य साधन से यात्रा कर सकता है। किसी यात्री का प्लान 8-10 घंटे पहले ही बना है और चार्ट बनने के बाद सीटें खाली है तो तो वह करंट में अतिरिक्त राशि दिए बिना टिकट लेकर यात्रा कर सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली के रैन बसेरों की जर्जर स्थिति पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को जवाब दाखिल करने का आदेश
- Bastar News Update : स्टॉक में गड़बड़ी से PDS पर खतरा… बस्तर का कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में करेगा प्रदेश का प्रतिनिधित्व… PM आवास में गड़बड़ी पर सचिव निलंबित… बस्तर में आगामी जनगणना की तैयारियां शुरू… अब बस्तर के गांवों में वीडियो कॉल पर मिलेंगे वकील
- ड्रैगन की चोरी और सीनाजोरीः चीन ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी को अपना बताया, भारत ने इसे अवैध कब्जा कहा था, यही से पाकिस्तान तक सड़क बना रहा है
- Rajasthan News: कोई बात नहीं मेरी जान… लिखकर युवक ने लगाई फांसी
- Share Market Update : शेयर बाजार में नहीं थम रही गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक और निफ्टी 50 अंक गिरा, जानिए बाजार की चाल ?

