Rajasthan News: जयपुर. अब दूरस्थ इलाकों में भी तेज रफ्तार वाहन चलाने पर चालान कटेगा. दरअसल, यातायात पुलिस की तरह अब परिवहन विभाग भी हाईवे पर इंटरसेप्टर से निगरानी करेगा. परिवहन विभाग के पास अभी तक कोई इंटरसेप्टर नहीं है. विभाग अपने सामान्य उड़नदस्तों की मदद से कॉमर्शियल वाहनों के बकाया टैक्स, ओवरलोड आदि के ही चालान काट रहा है.
अब सड़क सुरक्षा संबंधी (तेज रफ्तार, सीट बेल्ट नहीं पहनने आदि) चालान भी काटे जाएंगे. हाईवे पर बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए इंटरसेप्टर लेने का निर्णय लिया गया है. इंटरसेप्टर रोड सेफ्टी फंड से दी जाएंगी. इसके लिए उच्च स्तर से अनुमति भी मिल गई है. प्रथम चरण में सभी 13 आरटीओ में एक-एक इंटरसेप्टर दी जाएगी.
इसके लिए करीब 3 करोड़ का बजट भी सड़क सुरक्षा कोष से दिया गया है. जल्द ही इंटरसेप्टर की खरीद की जाएगी. यदि यह प्रयोग सफल हुआ तो डीटीओ स्तर पर इंटरसेप्टर लगाई जाएंगी. ये इंटरसेप्टर केवल तेज रफ्तार व सीट बेल्ट वाले चालान ही बनाएंगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक : धार्मिक क्षेत्र पर लग सकती है मुहर, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
- Badlapur Encounter: बदलापुर एनकाउंटर मामले में 5 पुलिसकर्मी दोषी करार, बंदूक पर नहीं मिले आरोपी के उंगलियों के निशान, मृतक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों से रेप करने का आरोपी था
- भाजपाइयों ने पार्षद के दावेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- दागी और आपराधिक प्रवृत्ति के नेता को टिकट बर्दाश्त नहीं
- बड़ी खबर : स्वच्छता दीदियों के लिए मुख्यमंत्री साय ने की बड़ी घोषणा, मानदेय राशि में की वृद्धि, रायपुर निगम के लिए 200 करोड़
- लुधियाना में पहली महिला मेयर चुनी गई इंदरजीत कौर