Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की 25 सीटों में से 15 पर शनिवार को प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। बीजेपी ने पहली सूची में राजस्थान के सात संभागों में हर संभाग के लिए टिकट का एलान किया है।
अगली सूची में कोटा संभाग को छोड़ अन्य छह संभागों के लिए सीटों का एलान होना शेष है। कोटा संभाग की दोनों संसदीय सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
टिकटों की सूची में दो एससी, दो एसटी, चार सामान्य और सात ओबीसी हैं। अगली सूची में भी इन सभी वर्गों का प्रतिनिधत्व रहे, इसलिए अब जो सीटें शेष में से एक एससी, दो एसटी और सात गैर आरक्षित हैं। ऐसे में बीजेपी को काफी सोच समझ कर टिकटों का एलान करना होगा।
अजमेर संभाग से अभी तीन सीटों का एलान बाकी है। इनमें अजेमर, भीलवाड़ा और टोंक-सवाई माधोपुर है। वहीं अजमेर के सांसद भगीरथ चौधरी विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। इसलिए यहां भी बीजेपी टिकट बदलना चाहती है।
विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के बावजूद गंगानगर-हनुमानगढ़ में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। एक संसदीय सीट में आने वाले इन दोनों जिलों की 10 विधानसभाओं में से सात पर कांग्रेस के विधायक हैं। इसलिए यहां के बीजेपी सांसद का टिकट कटने की संभावना प्रबल है।
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट बीजेपी के लिए चुनौती मानी जा रही है। वहीं जयपुर शहर और ग्रामीण, झुंझुनूं लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी ने टिकटों का एलान नहीं किया। जयपुर ग्रामीण के सासंद राज्यवर्धन विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए अब उनकी जगह दूसरा प्रत्याशी उतारा जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बिजली विभाग ने कारोबारी को भेजा 2 अरब रुपए का बिल: देखकर फटी रह गई आंखें, जानिए फिर क्या किया
- 26 जनवरी को महू में नहीं होगा ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ कार्यक्रम: AICC के निर्देश के बाद बदली तारीख, जानिए क्या है नई डेट
- ACB Raid in Chhattisgarh : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते BEO, प्राचार्य, दो बाबू और सहयोगी शिक्षक गिरफ्तार
- मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख से अधिक नए आवासों की घोषणा, कहा- डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ बदल रही प्रदेश की तस्वीर
- केजरीवाल ने बिहारियों को क्यों कहा फर्जी वोटर? तेजस्वी यादव ने समझाया पूरा मामला