Rajasthan News: जयपुर. सवाईमानसिंह अस्पताल में दो वर्ष पहले अपनी लंबाई बढ़वाने के लिए सर्जरी करवाने वाली एनआरआई युवती की लंबाई 2 इंच बढ़ गई है. युवती फॉलोअप इलाज के लिए अमरीका से जयपुर आई हुई है. मंगलवार को ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई है. 31 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने वर्ष 2021 में सर्जरी करवाई थी. पहले उसकी लंबाई 5 फीट थी.

एसएमएस अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.एस. मीणा ने बताया कि युवती का कद आनुवांशिक तौर पर कम था. लेंथिंग ओवर नेल तकनीक से सर्जरी कर उसके पैरों की लंबाई को बढ़ाया गया है. मीडिया से बातचीत में युवती ने बताया कि बचपन से ही वह अपनी लंबाई बढ़ाना चाहती थी. कद कम होने के कारण उसमें आत्मविश्वास की कमी थी. लोग उसका मजाक बनाते थे. इसके लिए काफी रिसर्च करने के बाद वर्ष 2010 में उन्हें डॉ. डी.एस. मीणा की रिसर्च मिली. वर्ष 2011 में उन्होंने जांघ की हड्डी की सर्जरी करवाई, लेकिन पढ़ाई के लिए यूएसए जाना पड़ा और वहीं जॉब करने लगी. यूएसए में इस तरह के केस वहां नहीं मिले. उनके भाई ने भी एसएमएस में सर्जरी करवाकर अपनी लंबाई बढ़वाई थी.

70 हजार हुए खर्च

वर्ष 2021 में वो जयपुर आई और डॉ. मीणा की देखरेख में सर्जरी करवाई. सर्जरी के दौरान जो इंप्लांट डाले गए, उन्हें निकलवाने के लिए उन्होंने हाल ही में ऑपरेशन करवाया है. इस सर्जरी में उनका 70 हजार रुपए तक का खर्चा आया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें