Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में कार्यरत 43 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर करुणा मिश्रा ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हनुमान नगर बिहारीगंज क्षेत्र की रहने वाली करुणा की इस दुखद घटना ने परिवार, अस्पताल और स्थानीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।

जानकारी के अनुसार, सुबह करुणा की परिवार की सदस्य मिथिलेश शर्मा ने ग्राउंड फ्लोर के कमरे में लाइट जलती देखी। दरवाजा खोलने पर करुणा को फंदे पर लटका पाया गया। तुरंत अलवर गेट थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जेएलएन अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
करुणा के पति शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे सभी ने साथ खाना खाया और फिर सो गए। सुबह यह दुखद घटना सामने आई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। करुणा की शादी को 20 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे हैं। वह 2008 से जेएलएन अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं। नवंबर 2024 में उनका ट्रांसफर हुआ था और उन्हें इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई थी। शैलेंद्र के अनुसार, ट्रांसफर के बाद करुणा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थीं, लेकिन उन्होंने कभी अपनी परेशानी परिवार के साथ साझा नहीं की।
अलवर गेट थाना पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना ने न केवल करुणा के परिवार, बल्कि अस्पताल और स्थानीय समुदाय को गहरे दुख में डुबो दिया है। पुलिस का कहना है कि वह सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की वजह सामने आ सके।
पढ़ें ये खबरें
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष
- MP में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रैक्टर ट्राली और लोडिंग में भिड़ंत में दर्जनों घायल, मकर संक्रांति मनाने जा रहे थे सभी

