Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) में कबाड़ आय का सबसे बड़ा स्रोत बन गया है. पिछले तीन साल से रेलवे कबाड़ को बेचकर करोड़ों की आय अर्जित कर देशभर में छाया हुआ है. इस बार भी उत्तर पश्चिम रेलवे (राजस्थान का 85 फीसदी हिस्सा) ने रिकॉर्ड 266 करोड़ का कबाड़ (स्क्रैप) बेचकर में अव्वल रहा है.
सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के मुताबिक स्टेशनों, रेलवे परिसर वर्कशॉप और विभिन्न यूनिट्स से स्टोर्स डिपार्टमेंट द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 266 करोड़ रुपए का कबाड़ (स्क्रैप) बेचकर बीते वर्ष 244 करोड़ की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक राजस्व कमाया है. जो कि देशभर में सबसे अधिक है.
जबकि रेलवे बोर्ड ने 160 करोड़ रुपए का ही लक्ष्य दिया था. गौरतलब है कि रेलवे ने ये आय पुरानी रेललाइन, रेलवे ट्रैक से जुड़े अन्य सामान, अनयूज्ड कोच और वैगन को बेचकर कमाई है। रेलवे के अनुसार इस आय को इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों में उपयोग में लिया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RSS कार्यकर्ता की जमीन नहीं नापने के चक्कर में नप गए अधिकारी, IAS और 3 PCS के निलंबन के बाद दो डीएम को नोटिस जारी
- Damoh Crime : मणिप्पुरम बैंक में नकली सोना रखकर फायनेंस कराने आए बदमाश पकड़ाए, एक नाबालिग सहित 2 युवकों पर FIR
- VIDEO: पूंछ पकड़कर तेंदुए का रेस्क्यू, जाल बिछाते समय अचानक आ धमका था तेंदुआ
- घर में लगी आग, दम घुटने से हुई मकान मालिक की मौत
- ‘साकार हो रहा पंडित दीनदयाल का सपना’, जमुई में हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत, वाद्य यंत्र पर आजमाया हाथ