Rajasthan News: भरतपुर जिले की बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत का एडिटेड अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विधायक बनावत ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस प्रशासन से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने कहा कि हाल ही में एक फेसबुक पेज पर उनकी तस्वीर गलत तरीके से जोड़कर अपलोड किया गया है. इसकी जानकारी उनकी सोशल मीडिया टीम ने उन्हें दी. जिसके बाद विधायक ने इसके खिलाफ भरतपुर एसपी को लिखित शिकायत दी. शिकायत पर बयाना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने इस मामले में एडीजी क्राइम से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. विधायक बनावत ने कहा कि जब महिला विधायक के साथ ऐसी हरकत हो सकती है तो आम महिलाएं भला कैसे सुरक्षित रह पाएंगी.
बता दें कि विधायक बनावत के साथ यह दूसरी बार घटना हुई है. इससे पहले 17 जनवरी 2024 को विधायक का डीपफेक वीडियो वायरल कर दिया गया था. इसके आरोपी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था.
ये खबरें भी पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 18 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र और रजत मुकुट से बाबा महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 18 January Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन…
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार