Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को जयपुर में कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना और पूनम पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखे सवाल उठाए। मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अफसरों ने शायद मुख्यमंत्री पर कोई काला जादू कर दिया है। अफसर मंत्रियों और विधायकों की नहीं सुन रहे हैं।

सरकार की दिशा पर सवाल
डोटासरा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भ्रमण और भाषण में व्यस्त हैं, लेकिन जनता के कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “भले ही भजनलाल शर्मा पर्ची से मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन अब उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि राज्य की सरकार असल में कौन चला रहा है।”
किरोड़ी मीणा पर निर्णय लेने की मांग
डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री यह तय नहीं कर पाए हैं कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मंत्री हैं या नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि दिल्ली में कुछ समय रुककर इस मुद्दे पर फैसला करें ताकि इस भ्रम की स्थिति समाप्त हो सके।
एसआई भर्ती पेपर लीक पर होड़
एसआई भर्ती पेपर लीक मामले पर डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि इस पर मुख्यमंत्री और किरोड़ी लाल के बीच ताकत की होड़ चल रही है, और जल्द फैसला लेना जरूरी है।
उपचुनाव में भाजपा की हार की भविष्यवाणी
आगामी उपचुनावों पर बात करते हुए डोटासरा ने दावा किया कि भाजपा सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पिछले दस महीने से कोई स्पष्ट नीति नहीं है, जिससे जनता में निराशा है।
केंद्र सरकार पर कटाक्ष
डोटासरा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार भले ही गिर जाए, लेकिन राजस्थान में भाजपा सरकार पांच साल पूरे करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भाजपा ने अब भी सबक नहीं लिया तो पंचायत और नगर निकाय चुनाव में भी जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- 26 August Horoscope : इस राशि के जातकों का कार्यस्थल पर सहकर्मियों से हो सकता है मतभेद, जानिए अपना राशिफल …
- 26 अगस्त महाकाल भस्म आरती: बाबा के मस्तक पर बेलपत्र और चंद्र अर्पित कर किया दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- आज सुपौल में वोटर अधिकार यात्रा, प्रियंका गांधी के साथ -साथ तेलंगाना मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना
- Bihar Morning News :नीतीश कैबिनेट बैठक, भाजपा युवा संवाद कार्यक्रम, प्रियंका गांधी का मिथिलांचल दौरा, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…