Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के दरबार में आस्था और विश्वास के अनोखे रंग देखने को मिलते हैं। भक्तगण यहां अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार चढ़ावा अर्पित करते हैं जिसमें नकदी, सोने-चांदी के आभूषण से लेकर अनोखी वस्तुएं तक शामिल होती हैं। इन्हीं में एक नया और अनोखा प्रसंग सामने आया है, जिसमें एक व्यापारी ने मन्नत पूरी होने पर श्री सांवलिया सेठ को चांदी से बना पेट्रोल पंप चढ़ाया है।

पेट्रोल पंप की मन्नत, चांदी का चढ़ावा
डूंगला क्षेत्र निवासी एक व्यापारी ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन किया था, लेकिन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी उसे अनेक अड़चनों का सामना करना पड़ रहा था। जब तमाम प्रयास निष्फल हो गए, तो उसने श्री सांवलिया सेठ से प्रार्थना की कि यदि उसका पेट्रोल पंप स्वीकृत हो गया, तो वह 56 भोग के साथ चांदी से बनी पेट्रोल पंप की प्रतिकृति अर्पित करेगा।
मन्नत हुई पूरी, नाचते-गाते दरबार में पहुंचा परिवार
कुछ ही समय में व्यापारी का कार्य सफल हुआ और उसे पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति मिल गई। इसके बाद उसने बड़ी सादड़ी क्षेत्र में “सांवरिया फिलिंग स्टेशन” के नाम से पेट्रोल पंप शुरू किया। मन्नत पूरी होने के बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ नाचते-गाते श्री सांवलिया सेठ के मंदिर पहुंचा और चांदी से बने पेट्रोल पंप की प्रतिमा के साथ 56 भोग भी अर्पित किए। इस अद्भुत चढ़ावे ने मंदिर परिसर में मौजूद सभी भक्तों को भावविभोर कर दिया।
व्यापार में भागीदार बनते हैं सांवलिया सेठ
यह कोई एकलौता मामला नहीं है। श्री सांवलिया सेठ के प्रति भक्तों की आस्था का आलम यह है कि कई व्यापारी अपने व्यापार का 10% हिस्सा नियमित रूप से चढ़ावे के रूप में अर्पित करते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और आज भी कई व्यापारी अपने व्यवसाय को सांवरा सेठ के आशीर्वाद से ही संचालित मानते हैं।
छह चरणों में हुई खजाने की गिनती, चढ़ावे में आए करोड़ों
तीन दिन पूर्व खोले गए मासिक खजाने की गिनती भी आस्था के इसी स्वरूप को दर्शाती है। कुल छह चरणों में हुई गिनती के अनुसार इस महीने श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में 29 करोड़ 22 लाख रुपये नकद, 1 किलो सोना, 142 किलो चांदी और 15 देशों की विदेशी मुद्रा चढ़ावे में अर्पित की गई है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि श्री सांवलिया सेठ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था किस गहराई तक जुड़ी हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- मुख्यमंत्री के नाती ने पढ़ा गायत्री मंत्र: CM डॉ. मोहन ने शेयर किया ‘वायु’ का Video, कहा- बच्चों में संस्कार का बीजारोपण गौरवान्वित करता है
- मोहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव: सैंकड़ों की भीड़ ने तोड़ा बैरिकेड, 2 पुलिसकर्मी घायल, Video Viral
- Blood Donation Camp : थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए तीन क्लबों ने मिलकर लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, 150 से ज्यादा ब्लड यूनिट हुआ एकत्र
- ‘हमारी पैकिंग पूरी हो गई’, बंगला विवाद के बीच पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का आया जवाब
- मोहब्बत कम, मुसीबत ज्यादा ! शादी की तैयारियों के बीच प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई युवती, जानिए सोशल मीडिया वाला प्यार कैसे चढ़ा परवान…