Rajasthan News: International Yoga Day के अवसर पर इस बार राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक अलग ही मिसाल पेश की। उन्होंने जैसलमेर की सीमा से सटे खुहड़ी गांव के मखमली धोरों के बीच योगाभ्यास कर न केवल स्वस्थ राजस्थान का संदेश दिया, बल्कि इस अनूठे आयोजन से रेगिस्तानी पर्यटन को भी नई दिशा देने का प्रयास किया।

गौरतलब है कि प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम में मानसून की दस्तक के बावजूद पश्चिमी राजस्थान में अब भी भीषण गर्मी का असर जारी है। जैसलमेर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। ऐसे मौसम में मुख्यमंत्री का खुहड़ी गांव में योगाभ्यास करना स्थानीय लोगों और प्रशासन के लिए प्रेरणादायक पल रहा।
परंपरा और पर्यटन का संगम
जैसलमेर से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित खुहड़ी गांव अपने मखमली रेतीले टीलों और पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति के लिए जाना जाता है। डेजर्ट नेशनल पार्क के भीतर बसे इस छोटे से गांव में लगभग 100 बस्तियां हैं, जिन पर 400 वर्षों तक राजपूतों का शासन रहा।
खुहड़ी का यह क्षेत्र विभिन्न वन्यजीव प्रजातियों रेगिस्तानी लोमड़ी, नेवला, ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, मोर, चिंकारा और नीलगाय का प्राकृतिक आवास है। डेजर्ट सफारी के शौकीनों के लिए यह इलाका हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है। हालांकि, बेहतर सड़क संपर्क के अभाव में यह स्थान पर्यटन के मुख्यधारा में पूरी तरह स्थापित नहीं हो सका है।
जहां सम के धोरों तक पहुंचने के लिए डबल लेन सड़क है, वहीं खुहड़ी तक सिर्फ सिंगल रोड ही उपलब्ध है। इस कारण अधिकांश सैलानी सम को प्राथमिकता देते हैं, हालांकि परंपरागत राजस्थानी संस्कृति से रूबरू होने के इच्छुक पर्यटक खुहड़ी का रुख भी करते हैं।
पर्यटन को पुनर्जीवित करने की तैयारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार अब खुहड़ी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कमर कस चुकी है। इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना और गांव की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है।
यहां हस्तशिल्प, लोक कला, होम स्टे, डेजर्ट सफारी और कैंपिंग जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित कर स्थानीय युवाओं को आजीविका के नए साधन मुहैया कराने की योजना है।
योग दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा इस गांव को चुना जाना पर्यटन को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है। इससे खुहड़ी के सांस्कृतिक और पर्यटन महत्व को नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- पीएम मोदी से आगे निकले नीतीश कुमार! आंकड़ों ने किया हैरान, Bihar Election Exit Poll में JDU की सीटों में जबरदस्त उछाल, जानें बीजेपी कितने सीटें जीत सकती है
- पं. मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने युवाओं में संस्कार युक्त शिक्षा के बीज बोए
- Bihar Exit Poll 2025: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर RJD की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- जो खुशफहमी में हैं, उन्हें…
- उत्तर भारत में बर्फबारी से MP में बढ़ी सर्दी: नवंबर में कई शहरों में टूटे रिकॉर्ड, यहां शिमला और मसूरी से भी ज्यादा पड़ रही ठंड, आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में चलेगी शीतलहर, अंबिकापुर में तापमान 7.6 डिग्री तक पहुंचा

