Rajasthan News: राजस्थान में राजसमंद जिले के नाथद्वारा शहर में जन्माष्टमी पर पुरातन परम्परा के तहत आधी रात को कृष्ण जन्म की खुशी में श्रीनाथजी को 21 तोपों की सलामी दी गई. इस अनूठे आयोजन के हजारों लोग साक्षी बने. दो तोपों की जोड़ी से लगातार 21 गोले दाग कर सलामी दी गई. बता दें कि दुनिया में यह एकमात्र मंदिर है, जहां जन्माष्टमी पर 21 बार तोप से सलामी देने की अनूठी परम्परा है.
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ के श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में परम्परानुसार श्रीनाथजी के बाल स्वरूप को केसर कस्तूरी युक्त पंचामृत से स्नान कराया गया. शाम को संध्या आरती के बाद दस बजे तक श्रीनाथजी के दर्शन के लिए हजारों की संख्या लोग उमड़ पड़े. दर्शन के बाद रात ठीक 12 बजे श्री कृष्ण के जन्म पर उनके वस्त्र बदले गए। फिर मंदिर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित रसाला चौक में उन्हें दो तोपों से 21 बार गोले दागकर सलामी दी गई.
आज 27 अगस्त को श्रीनाथजी मंदिर में नन्द महोत्सव को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई है. इसके तहत तिलकायत राकेश महाराज व गोस्वामी विशाल बावा के सानिध्य में नए वस्त्र, दूध व दही से खेलने की परम्परा है. मंगलवार को मंदिर में श्रीनाथजी दर्शन के दौरान दूध दही का भोग लगाया जाएगा. आज दिनभर में श्रीनाथजी के सभी दर्शन में नन्द महोत्सव का भाव रहेगा. इसके तहत मन्दिर में श्रीनाथजी के बड़े मुखियाजी नन्दबाबा के भेष में केसर युक्त दही छाछ का छिड़काव ग्वाल-बालों के संग मिलकर करेंगे.
पढ़ें ये खबरें भी
- धीरेंद्र शास्त्री को BJP नेता ने दी चुनौती: सोच समझकर आशीर्वाद देने की दी हिदायत, विवाद बढ़ने पर कहा- मुझे आपके चरणों में थोड़ा सा स्थान मिले
- उपचुनाव के बाद 2025 का रण जीतने के लिए NDA सरकार ने बनाया मेगा प्लॉन, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा, जानें पूरा मामला?
- मुख्यमंत्री साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगी इकोरेस्टोरेशन पॉलिसी, नीति लागू करने वाला होगा देश का दूसरा राज्य
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, हाईकोर्ट ने पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती पर लगाई रोक, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी, मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- UPSIFS में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस : सीएम योगी ने फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की वेबसाइट का किया लोकार्पण