Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ED की बड़ी कारवाईयां हो रही हैं। ऐसे में अब अपराधी भी ईडी की आड़ में बड़े वारदात को अंजाम देने में पीछे नही हट रहे हैं। ऐसा ही मामला डीडवाना जिले से आया है। जहां पिछले दिनों एक ज्वेलर्स के घर पर कुछ बदमाश ईडी के अफसर बनकर पहुंचे। लोगों को धमकाया जब बदमाश घर का सामान ले जाने लगे। इस दौरान घर वालों ने इसका जमकर विरोध किया तो सभी अपराधी भाग खड़े हुए। पीड़ित ज्वेलर्स हरी सोनी ने चितावा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पांच बदमाश एक लग्जरी गाड़ी से ज्वेलर्स हरि सोनी के घर पहुंचे। गाड़ी पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ था। गाड़ी में बैठे पांच बदमाशों में से तीन बदमाश बाहर निकले और अपने फोन का कैमरा चालू कर ज्वेलर्स की दुकान का वीडियो बनाने लगे। जब घर वालों ने रिकॉर्डिंग का कारण पूछा तो उन्होंने अपने आप को ED का अफसर बताया।
जब ज्वेलर ने कार्रवाई का सर्च वारंट मांगा तो बदमाश उनके साथ धक्का- मुक्की करने लगे और जबरन घर में घुसकर सामान का वीडियो बनाने लगे। अपराधी खुद को बार-बार ED का अधिकारी होने की धमकियां दे रहे थे। बाद में घर में रखा सामान भी अपने साथ ले जाने लगे, जिस पर घर के लोगों ने उनका विरोध किया और हल्ला मचाने लगे। जब परिजनों ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो सभी बदमाश वहां से भाग निकले। आपको बता दें कि एक वर्ष पहले भी 29 जुलाई 2022 को ज्वेलर्स के घर 8 बदमाशों ने लूट के वारदात को अंजाम दिया था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आंगनवाड़ी केंद्रों में बर्तन घोटाला मामला: जनसंपर्क विभाग ने किया खबरों का खंडन, कहा- तीन नहीं सात तरह के बर्तनों की हुई है खरीदी
- मुलायम की बहू लगाएंगी BJP की नइया पार? यादवों को साधने भाजपा का सहारा बनीं अपर्णा, मिल्कीपुर में पार्टी के लिए बना रहीं माहौल
- Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक बजट सत्र में होगा पेश! चर्चा के बाद JPC सौंपेगी लोकसभा स्पीकर को रिपोर्ट
- जेल जाएंगे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर! फास्ट ट्रैक कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, महिला ने लगाया था रेप करने का आरोप
- रायपुर में अब नहीं लगेगा ‘काले कंबल वाले बाबा’ का शिविर, कलेक्टर ने की अनुमति निरस्त