Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ED की बड़ी कारवाईयां हो रही हैं। ऐसे में अब अपराधी भी ईडी की आड़ में बड़े वारदात को अंजाम देने में पीछे नही हट रहे हैं। ऐसा ही मामला डीडवाना जिले से आया है। जहां पिछले दिनों एक ज्वेलर्स के घर पर कुछ बदमाश ईडी के अफसर बनकर पहुंचे। लोगों को धमकाया जब बदमाश घर का सामान ले जाने लगे। इस दौरान घर वालों ने इसका जमकर विरोध किया तो सभी अपराधी भाग खड़े हुए। पीड़ित ज्वेलर्स हरी सोनी ने चितावा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पांच बदमाश एक लग्जरी गाड़ी से ज्वेलर्स हरि सोनी के घर पहुंचे। गाड़ी पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ था। गाड़ी में बैठे पांच बदमाशों में से तीन बदमाश बाहर निकले और अपने फोन का कैमरा चालू कर ज्वेलर्स की दुकान का वीडियो बनाने लगे। जब घर वालों ने रिकॉर्डिंग का कारण पूछा तो उन्होंने अपने आप को ED का अफसर बताया।
जब ज्वेलर ने कार्रवाई का सर्च वारंट मांगा तो बदमाश उनके साथ धक्का- मुक्की करने लगे और जबरन घर में घुसकर सामान का वीडियो बनाने लगे। अपराधी खुद को बार-बार ED का अधिकारी होने की धमकियां दे रहे थे। बाद में घर में रखा सामान भी अपने साथ ले जाने लगे, जिस पर घर के लोगों ने उनका विरोध किया और हल्ला मचाने लगे। जब परिजनों ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो सभी बदमाश वहां से भाग निकले। आपको बता दें कि एक वर्ष पहले भी 29 जुलाई 2022 को ज्वेलर्स के घर 8 बदमाशों ने लूट के वारदात को अंजाम दिया था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा