Rajasthan News: डूंगरपुर। राज्य स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह शनिवार को डूंगरपुर जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.20 बजे वे विशेष हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री कार से श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के मैदान में पहुंचेगे और जनजाति गौरव एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। वे प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री समारोह को संबोधित करेंगे। इस मौके पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
लाभार्थियों को चेक वितरित होंगे
- सुखद दांपत्य योजना के 2 लाभार्थियों को 5-5 लाख रुपए के चेक दिए जाएंगे।
- अंतरजातीय विवाह योजना के एक लाभार्थी को 10 लाख में से पहली किश्त के रूप में 2.5 लाख रुपए का चेक सौंपा जाएगा।
मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूहों को आजीविका संवर्धन के लिए 31 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण करेंगे। इसके अलावा 87 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा। किसानों और विद्यार्थियों को 204 करोड़ रुपए से अधिक की राशि DBT के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
युवाओं और प्रतिभाओं के लिए योजनाएं
- जनजाति युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 60 छात्राओं के आवासीय बैच का शुभारंभ किया जाएगा।
- उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को जनजाति गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की हार के बाद पटना में गांधारी पोस्टर ने पकड़ी सुर्खियां, तेजस्वी और संजय यादव पर तंज
- CG News : नींव खोदने के दौरान गिरी कच्चे मकान की दीवार, 2 श्रमिकों की मौत
- श्रीनगर के नौगाम थाने में भीषण धमाका, 9 की मौत, 29 घायल, संदिग्ध आतंकियों से यहीं हो रही थी पूछताछ
- विकसित भारत का पावर हाउस बनेगा UP : डबल इंजन सरकार की अल्पकालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक रणनीति की किसानों ने की सराहना
- बिहार जीत के बाद MP भाजपा का संगठन विस्तार: बनाए 3 नए संभाग, 13 संभागीय प्रभारियों की घोषणा

