Rajasthan News: बीकानेर. वन के बाहर पेड़ योजना (टीओएफआर ) के अंतर्गत जिले के लूणकरनसर , नोखा, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत और बीकानेर सहित कुल 6 रेंज में नर्सरियों में 6 लाख 95 हजार पौधे तैयार कर लिए गए हैं.

इन पौधों को प्राप्त करने के लिए विभाग ने ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी शुरू की है. उप वन संरक्षक बीकानेर डॉ. एस सरथ बाबू ने बताया कि योजना के तहत ऑनलाइन पौधे खरीदने की सुविधा दी गई है.

इसके लिए एफएमडीएसएस पोर्टल पर फॉरेस्ट नर्सरी पर क्लिक कर पौधों की संख्या भरनी होगी. भुगतान के लिए एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन करना होगा. बुकिंग के 7 दिन के अंदर नर्सरी से पौधे प्राप्त करने होंगे.

उप वन संरक्षक ने बताया कि 1 जुलाई से पौधों का वितरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. नर्सरी इंचार्ज को अपना आधार कार्ड दिखाकर कोई भी पौधे प्राप्त कर सकता है. वन मंडल के अधीन नर्सरी में 6 माह के 1.65 लाख व 12 माह के 5.30 लाख पौधे तैयार किए गए हैं. ग्राम पंचायतों या पंचायत समितियों को 1. 39 लाख, परिवारों के लिए 2.78 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें