Rajasthan News: राजस्थान की 3500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम (Open Gym) स्थापित की जाएंगी। यह घोषणा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने सोमवार को विधानसभा में की।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए यह कदम उठा रही है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। जल्द ही इन जिमों का निर्माण कार्य शुरू होगा।

राज्य के हर ब्लॉक में बनेगा खेल स्टेडियम
प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ मिलकर खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। सरकार ने “मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना” के तहत यह तय किया है कि हर ब्लॉक में खेल स्टेडियम विकसित किए जाएंगे।
इसके लिए विधायक-सांसद निधि, जनप्रतिनिधियों के सहयोग, सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड और स्थानीय निकायों द्वारा दिए गए फंड के बराबर या अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक की राशि ‘मैचिंग ग्रांट’ के रूप में दी जाएगी।
सरकारी जमीन पर होगी ओपन जिम की स्थापना
ग्रामीण इलाकों में लोगों की सेहत सुधारने के लिए ओपन जिम का निर्माण सरकारी जमीन पर किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जमीन चिन्हित होने के बाद जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक दिल्ली और नोएडा जैसे बड़े शहरों में ही ओपन जिम का ट्रेंड था, लेकिन अब राजस्थान की ग्राम पंचायतों में भी यह सुविधा मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- आदिवासी नाबालिग छात्रा से रेप: खेत में अकेला देख मूक बधिर ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने दबोचा
- 1 सेकेंड में 2 जिंदगी तबाहः साले की शादी से लौट रहे थे 2 बहनोई, रास्ते में दोनों को निगल मौत, जानिए कैसे खुशियां मातम में हुई तब्दील
- Chamber of Commerce & Industries के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, कहा- विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका
- बुधनी आगजनी मामले में सियासत: कांग्रेस ने की मुआवजे की मांग, दिग्विजय बोले- जहां 18 वर्षों तक CM और अब देश के कृषि मंत्री हों वहां ये हालत तो…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होगी अहम बैठक