Rajasthan News: राजस्थान की 3500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम (Open Gym) स्थापित की जाएंगी। यह घोषणा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने सोमवार को विधानसभा में की।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए यह कदम उठा रही है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। जल्द ही इन जिमों का निर्माण कार्य शुरू होगा।

राज्य के हर ब्लॉक में बनेगा खेल स्टेडियम
प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ मिलकर खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। सरकार ने “मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना” के तहत यह तय किया है कि हर ब्लॉक में खेल स्टेडियम विकसित किए जाएंगे।
इसके लिए विधायक-सांसद निधि, जनप्रतिनिधियों के सहयोग, सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड और स्थानीय निकायों द्वारा दिए गए फंड के बराबर या अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक की राशि ‘मैचिंग ग्रांट’ के रूप में दी जाएगी।
सरकारी जमीन पर होगी ओपन जिम की स्थापना
ग्रामीण इलाकों में लोगों की सेहत सुधारने के लिए ओपन जिम का निर्माण सरकारी जमीन पर किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जमीन चिन्हित होने के बाद जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक दिल्ली और नोएडा जैसे बड़े शहरों में ही ओपन जिम का ट्रेंड था, लेकिन अब राजस्थान की ग्राम पंचायतों में भी यह सुविधा मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- पी चिदंबरम का पाकिस्तान प्रेम! पहलगाम अटैक में पाक को क्लीन चिट देते हुए बोले- हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तानी नहीं, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
- थाना परिसर में खुदकुशी की कोशिश का मामला: इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम, जमीन विवाद में लगाई थी आग
- MP Assembly Monsoon Session: वंदे मातरम के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू, दिवंगतों-पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि, संसदीय कार्य मंत्री ने सावन की दी बधाई
- दुर्ग-भिलाई की चारों दिशाओं में विराजे हैं देवाधिदेव महादेव, जानिए प्राचीन मंदिरों की कहानी
- 1-1 करोड़ रुपये दे सरकार… बाराबंकी घटना को लेकर सपा का निशाना, कहा- ये घटनाएं भाजपा की लापरवाही, भ्रष्टाचार और कुशासन का परिणाम, इसके जिम्मेदार शीर्ष नेता