Rajasthan News: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने छह वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी अन्तरराज्यीय नशा तस्कर भोपाल सिंह (50) नीमच मध्यप्रदेश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई एटीएस व एएनटीएफ के आईजी विकास कुमार के नेतृत्व में एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन चलाए जा रहे (ऑपरेशन भोजारिष्ट) के तहत की गई। नशे के काले धंधे से कमाया गया पैसा अदालतों में मुकदमे लड़ने और फरारी में खर्च होता चला गया। आखिरकार भोपाल फिर कंगाल हो गया और दर-दर भटकते हुए खेती और मजदूरी करने को मजबूर हुआ, लेकिन यह मजबूरी ज्यादा दिन नहीं चली।

दूसरी शादी के बाद नई पत्नी के प्रति अंधे मोह ने उसे एक बार फिर उसी दलदल में धकेल दिया। पत्नी को सोने-चांदी के गहनों से लादने की सनक में भोपाल ने मेवाड़ मारवाड़ के दूर-दराज इलाकों तक नशे का साम्राज्य फैला दिया।

औषधि और जहर का दोहरा खेल

फरारी के दौरान भोपाल गुजरात और महाराष्ट्र में अश्वगंधा जैसी औषधीय फसलों की खेती करता रहा वहीं मौका मिलते ही मध्यप्रदेश लौटकर अफीम और डोडा-चूरा की अवैध सप्लाई शुरू कर देता।

पिता के सरकारी पट्टे से काली कमाई

भोपाल के पिता के नाम वर्षों तक अफीम की खेती का सरकारी पट्टा रहा, जिसमें पूरा उत्पादन सरकार को सौंपना अनिवार्य था, लेकिन शातिर भोपाल ने उसी खेती से चोरी छिपे अफीम निकालकर कालाबाजारी शुरू कर दी। लगातार मुकदमों के बाद सरकार ने पट्टा निरस्त कर दिया, जिसके बाद भोपाल आस-पास के काश्तकारों से 400-500 रुपए किलो में डोडा चूरा खरीदकर 2000-2500 रुपए किलो में बेचने लगा। सीजन के अनुसार स्टॉक कर वह पांच गुना तक मुनाफा कमाता था।

एस्कॉर्ट का ठेका

भोपाल सिर्फ नशा बेचता ही नहीं था, बल्कि इलाके की गहरी जानकारी के कारण राजस्थान के तस्करों की गाड़ियों को मध्यप्रदेश से सुरक्षित एस्कॉर्ट कर बाहर निकालने का ठेका भी लेता था। सप्लाई और एस्कॉर्ट दोनों से उसका मुनाफा दोगुना होता गया। भरोसेमंद बनने के साथ उसका नेटवर्क मध्यप्रदेश और राजस्थान से निकलकर पंजाब और गुजरात तक फैल गया।

ऐसे हुआ गिरफ्तार

मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के बाद एएनटीएफ ने भोपाल से बड़ी खेप का सौदा तय किया। लालच में आकर भोपाल ने 20 जनवरी के आसपास गांव लौटकर माल का इंतजाम करने का भरोसा दिया। एएनटीफ ने गांव के अंदर पैसा लेना जोखिम भरा बताकर उसे गांव से बाहर खेत पर मिलने को कहा गया। चारों ओर से घिरी पुलिस पार्टी ने उसे दबोच लिया।

पढ़ें ये खबरें