Rajasthan News: श्रीगंगानगर. चुरू जिले में पुलिस के विशेष दल (डीएसटी) व थाना दूधवाखारा पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते गुजरात नंबर के एक ट्रक ट्रेलर से शराब व बीयर के 670 कार्टन जप्त किए हैं. जब्त अवैध शराब की ट्रक ट्रेलर सहित कीमत 1 करोड़ 16 लाख 35 हजार रुपए है.

पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. चावल की आड़ में पंजाब से शराब की तस्करी की जा रही थी. एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने मीडिया को बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब व मादक पदार्थों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश शर्मा व सीओ जयप्रकाश अटल के निर्देशन में एसएचओ अल्का विश्नोई के नेतृत्व में थाना दुधवाखारा टीम व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर नाकाबंदी में यह कार्रवाई की है.
गठित टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर के सन्दिग्ध ट्रक ट्रेलर को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 520 कार्टन और बीयर के 150 कार्टन चावल के कट्टों की आड़ में तस्करी किये जा रहे थे.
पुलिस ने ट्रक सवार दीपक (22) पुत्र कर्मवीर और सोनू सैनी (32) पुत्र श्याम सुंदर निवासी थाना कलायत जिला कैथल (हरियाणा) को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. टीम में थाना दुधवाखारा से एसएचओ अल्का विश्नोई, हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, पंकज कुमार, दिलबाग, डीएसटी से कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कुलदीप, भीमसिह, धर्मेन्द्र कुमार व मुकेश कुमार एवं सीओ कार्यालय से कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार शामिल थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शादी में दावत खाने पहुंचे इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार: एक हथियार और 50 जिंदा कारतूस बरामद, दो वारंट हो चुके हैं जारी
- बालाघाट डाक मतपत्र मामले पर सियासत तेज: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का सामने आया बयान, कही ये बात
- Car Astrology: कार में रखी ये चीजें बरसाती हैं ‘राहु’ का कहर! तुरंत हटा कर रखें ये चीजें
- राजधानी के इस होटल में युवक और युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, जताई जा रही ये आशंका
- INDIA गठबंधन ने बढ़ाई टेंशन: संसद में बैठने का ख्वाब संजोए बैठे एमपी के इन नेताओं की दिल की धड़कने हुई तेज, कहीं बिगड़ ना जाए पूरा समीकरण