Rajasthan News: जयपुर में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) की टीम ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन कवच 4.0’ के तहत बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में 125 वाहनों का चालान किया गया, जिससे 15 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा, 35 से अधिक वाहनों को जब्त भी किया गया।

कार्रवाई का विवरण
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रवर्तन दलों ने सघन जांच अभियान चलाकर 125 चालान बनाए और 15 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। साथ ही, सीएफ (कंपाउंडिंग फीस) के तौर पर 5 लाख रुपये अलग से वसूले गए।
उल्लंघन के प्रकार और कार्रवाई
- 20+ मामले: ओवरलोड और ओवरक्राउडिंग।
- 20+ मामले: ओवरप्रोजेक्शन (वाहन से बाहर लटकते सामान)।
- 10 मामले: बिना परमिट।
- अन्य: फिटनेस, पीयूसी, ड्राइविंग लाइसेंस, और रजिस्ट्रेशन संबंधी नियमों का उल्लंघन।
इस दौरान 35 से अधिक वाहनों को सीज किया गया।
कार्रवाई का उद्देश्य
अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है। ऑपरेशन कवच के तहत विशेष रूप से नकली राजस्थान रोडवेज, प्रदूषण फैलाने वाले, ओवरलोड और ओवरप्रोजेक्शन वाले वाहनों, रश ड्राइविंग, ड्राइविंग के समय मोबाइल के उपयोग, बिना हेलमेट और बिना फिटनेस प्रमाणपत्र वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
गुरुवार को भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले गुरुवार को ‘ऑपरेशन कवच 4.0’ के तहत 82 वाहनों का चालान किया गया था और 7 लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूला गया था।
पढ़ें ये खबरें
- बिलासपुर हाईकोर्ट में पहले की तरह रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश, वापस लिया गया आदेश
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा – भारत ने हमला करके गलती की, उसे खामियाजा जरूर भुगतना होगा…
- पति के मर्डर के लिए 10 लाख की सुपारी: पत्नी, महिला किराएदार भी थे हत्या में शामिल, BHEL के रिटायर्ड अधिकारी की मौत पर सनसनीखेज खुलासा
- Uttarakhand Transfer Breaking: 25 IAS, 12 PCS और 1 सचिवालय अधिकारी का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
- बाल संप्रेषण गृह से 6 बाल अपचारी फरार: कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर रची भागने की साजिश, तालश में जुटी पुलिस