Rajasthan News: जयपुर. रेलवे द्वारा खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-नारनौल-जयपुर एवं रेवाड़ी-रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.11.23 को (01 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुँचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.11.23 को (01 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुँचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजमापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. गाडी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.11.23 को (01 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे रींगस पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.11.23 को (01 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुँचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजमापुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Honda Activa 2025 भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत
- महाकुंभ में कोई परेशानी ? चिंता मत कीजिए, ‘Bhai’ है ना, ये है तीर्थयात्रियों का सच्चा साथी, करेगा हर तरह की मदद
- Neemuch में पुलिस पर पथराव का मामला: 100 से ज्यादा पर केस दर्ज, 23 नामजद आरोपी बनाए गए
- व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद रिटायर्ड जज ने गंवाए 90 लाख रुपये, धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं इन्वेस्टमेंट स्कैम, जानें बचने के उपाय
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा