Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार (1 सितंबर) से शुरू हुआ। पहले ही दिन विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक दल के सदस्य एकजुट होकर वोट चोर लिखी तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे और नारेबाजी की। नारे लगे- वोट चोरों सावधान, जाग गया हिंदुस्तान और वोट चोर गद्दी छोड़ो।

सदन के भीतर औपचारिक कार्यवाही
विधानसभा पहुंचने पर मंत्रियों और विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने स्पीकर वासुदेव देवनानी से मुलाकात की। सदन की कार्यवाही दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने से शुरू हुई। श्रद्धांजलि के बाद स्पीकर ने सदन को 3 सितंबर तक स्थगित कर दिया।
विधेयक पटल पर रखे गए
सत्र के दौरान कई विधेयक और अध्यादेश सदन में प्रस्तुत किए गए।
- चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2025 रखा।
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कारखाना संशोधन विधेयक पेश किया।
- वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने माल एवं सेवा कर द्वितीय संशोधन विधेयक रखा।
- इसके अलावा, स्पीकर ने अंता विधानसभा सीट खाली होने की सूचना सदन को दी।
सदन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस विधायक दल आवासीय परिसर से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचा और बाहर जमकर नारेबाजी की। नारे लगे पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से।
स्पीकर ने लगाई फटकार, शांति की अपील
नारेबाजी के बीच स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विपक्षी विधायकों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि विधानसभा सड़क या चौराहा नहीं है, यहां भाषा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने सभी विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील की।
श्रद्धांजलि के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन स्पीकर ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि शोकाभिव्यक्ति के समय किसी भी सदस्य को बोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती। सदन नियम और प्रक्रिया से ही चलेगा।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश


