Rajasthan News: आदिवासियों के डीएनए टेस्ट को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराते हुए शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की गई। विपक्ष ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया। इसी के साथ सदन में राजस्थान बॉर्डर पर पारदी गैंग का मुद्दा भी उठाया गया, जिसको लेकर भी सदन में कई बार पक्ष-विपक्ष के बीच नारेबाजी देखने को मिली।
आज गुरुवार सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान का मुद्दा उठाना चाहा। मगर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अनुमति नहीं दी जिसे लेकर सदन में कुछ देर के लिए हंगामा हुआ। बाद में प्रश्न काल के दौरान कुछ सवाल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विभाग को लेकर लगे हुए थे। सदन में जैसे ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए, विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की। नारेबाजी और हंगामे के बीच विपक्ष ने स्पीकर से उनके डीएनए सैम्पल लेने की भी मांग की।
इसी के साथ ही विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजस्थान में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा। विपक्ष ने कहा कि सरकार लोगों के बीच से दहशत नहीं निकाल पा रही है। बता दें कि बारां जिले में बॉर्डर के यहां पारदी गिरोह का आतंक इस कदर फैल गया है कि ग्रामीण चोरी और डकैती जैसी वारदातों से बचने के लिए खुद रात के दौरान सीमा इलाकों में पहरेदारी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में पारदी गिरोह लूट, खसोट और हत्या तक की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निकला फर्जीः रात को प्रोटोकॉल अधिकारी का लोगो और हूटर बजाकर भर रहा था फर्राटा, सर्किट हाउस भी कराया था बुक, ऐसे खुला राज
- युवती की हत्या पर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, लगा रहे हैं इंसाफ की गुहार…
- Bigg Boss 18 Finale : फिनाले से 2 दिन पहले बंद हुआ Live Feed, देखें घरवालों की आखिरी तस्वीर …
- 1 सीट पर 14 ‘लड़ाके’: मिल्कीपुर सीट पर 14 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, आज होगी सभी के नामांकन पत्रों की जांच
- केस दर्ज होने से घबराया युवक, जल्दबाजी में उठाया ऐसा कदम, अब लड़ रहा जिंदगी और मौत के बीच जंग