Rajasthan News: भारी बारिश के बाद अब मौसमी बीमारियों ने जयपुर में लोगों, खासकर बच्चों की सेहत को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। जेके लोन अस्पताल सहित राजधानी के सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तेज बुखार, सिरदर्द, सर्दी-जुकाम, ठंड लगना और निमोनिया जैसी शिकायतें आम हैं।

जेके लोन अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्या डेढ़ हजार तक पहुंच गई है, जबकि आईसीयू और मेडिसिन वार्ड के बेड पूरी तरह भर चुके हैं। स्थिति को देखते हुए सरकारी अवकाश के दिन भी ओपीडी दो घंटे अतिरिक्त चलाई जा रही है।
चिकित्सकों के अनुसार, मच्छरजनित बीमारियां जैसे डेंगू और स्क्रब टाइफस के मामले बढ़ रहे हैं। स्क्रब टाइफस के मरीज गंभीर हालत में भर्ती हो रहे हैं। कई मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है, जबकि कुछ में ब्रोंकोन्यूमोनिया, वायरल हेपेटाइटिस और वायरल एन्सेफलाइटिस जैसे संक्रमण के लक्षण भी मिले हैं। इनमें ज्यादातर पांच वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि मानसून खत्म होने के बाद मामले और बढ़ सकते हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है।
अगस्त में 86 डेंगू पॉजिटिव
अगस्त में 3,370 मरीजों की डेंगू जांच की गई, जिनमें 86 पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा स्क्रब टाइफस के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं।
अभिभावकों के लिए सावधानियां
- बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएं और मच्छरदानी का उपयोग करें।
- घर और आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर और टंकी को नियमित साफ करें।
- बच्चों को पर्याप्त पानी और हल्का घरेलू भोजन दें।
- बुखार या कमजोरी के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।
पढ़ें ये खबरें
- UP में अब सिफारिश नहीं, योग्यता और मेहनत के दम पर मिल रहा रोजगार, सपना हुआ साकार तो सफल अभ्यर्थियों ने जताया सीएम योगी का आभार
- मऊगंज में सीएम डॉ मोहन: देवतालाब में शिव मंदिर के किए दर्शन, 241.33 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात
- सलमान खान ने पंजाब बाढ़ राहत में बढ़ाया हाथ: पीड़ितों के लिए भेजीं पांच नावें, बॉलीवुड सितारे भी साथ आए
- खेल अलंकरण के लिए खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों की सूची जारी, 80 खिलाड़ियों का किया जाएगा सम्मान…
- PM मोदी की मां हीराबेन के नाम से जाना जाएगा बिहार का यह मंदिर, मुसहर समाज ने चंदा लेकर कराया निर्माण, दरभंगा घटना के बाद उठाया कदम