Rajasthan News: राजस्थान के श्रीकरणपुर बॉर्डर के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसते हुए बीएसएफ ने पकड़ा है. शुक्रवार की रात, मझीवाला बॉर्डर के पास यह व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह चेतावनी के बावजूद नहीं रुका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

शुरुआती पूछताछ में उस व्यक्ति ने कोई सहयोग नहीं किया है, जिससे उसकी मंशा को लेकर संदेह बढ़ रहा है. फिलहाल, बीएसएफ ने उसे पुलिस को सौंप दिया है, और अब उससे संयुक्त पूछताछ समिति (जेआईसी) के तहत सख्ती से पूछताछ की जाएगी.
एसपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि इस पाकिस्तानी नागरिक के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन उसकी चुप्पी और असहयोग से उसकी गतिविधियों पर सवाल खड़े हो गए हैं.
सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं कि आखिर उसकी सीमा पार करने की मंशा क्या थी. इसके साथ ही, बीएसएफ और पुलिस ने बॉर्डर के आस-पास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की है और ग्रामीणों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियां इस व्यक्ति के असल मकसद का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं, क्योंकि उसकी गतिविधियां संदेहास्पद मानी जा रही हैं. ऐसे में जेआईसी की पूछताछ से इस मामले में अधिक जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे उसकी सीमा में घुसपैठ का कारण स्पष्ट हो सकता है.
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत BJP कार्यालय में केंद्र का शुभारंभ: हेमंत खंडेलवाल ने भुगतान कर खरीदा Tiranga, कहा- यह कैंपेन एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है
- उत्तराखंड में कुदरत के ‘बर्बरता’ की कहानीः आसमानी आफत, तबाही का मंजर और लोगों की मौत का सिलसिला जारी, जानिए 2004 से लेकर 2025 तक आई बर्बादी की खौफनाक घटनाएं
- नीतीश कुमार ने किया ‘देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान’ का शिलान्यास, 14.98 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क
- 26 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी : पिग आयरन खरीदी के नाम पर 4 राज्यों के लोगों को बनाया शिकार, CG पुलिस ने आरोपी को इंदौर से किया गिरफ्तार
- पटना पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप टेन अपराधी राय कुमार उर्फ राय यादव गिरफ्तार