Rajasthan News: राजस्थान के श्रीकरणपुर बॉर्डर के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसते हुए बीएसएफ ने पकड़ा है. शुक्रवार की रात, मझीवाला बॉर्डर के पास यह व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह चेतावनी के बावजूद नहीं रुका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

शुरुआती पूछताछ में उस व्यक्ति ने कोई सहयोग नहीं किया है, जिससे उसकी मंशा को लेकर संदेह बढ़ रहा है. फिलहाल, बीएसएफ ने उसे पुलिस को सौंप दिया है, और अब उससे संयुक्त पूछताछ समिति (जेआईसी) के तहत सख्ती से पूछताछ की जाएगी.
एसपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि इस पाकिस्तानी नागरिक के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन उसकी चुप्पी और असहयोग से उसकी गतिविधियों पर सवाल खड़े हो गए हैं.
सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं कि आखिर उसकी सीमा पार करने की मंशा क्या थी. इसके साथ ही, बीएसएफ और पुलिस ने बॉर्डर के आस-पास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की है और ग्रामीणों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियां इस व्यक्ति के असल मकसद का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं, क्योंकि उसकी गतिविधियां संदेहास्पद मानी जा रही हैं. ऐसे में जेआईसी की पूछताछ से इस मामले में अधिक जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे उसकी सीमा में घुसपैठ का कारण स्पष्ट हो सकता है.
पढ़ें ये खबरें भी
- दिल्ली दंगाः शरजील इमाम और उमर खालिद अभी जेल में रहेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिकाओं की सुनवाई टाली
- ओडिशा में सोने की बड़ी खोज: देवगढ़ और क्योंझर में मिले लगभग 2,000 किलोग्राम सोने के भंडार, सरकार जल्द कर सकती है खनन की तैयारी
- वजन को लेकर ट्रोल हुई Swara Bhasker ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- 25 की दिखने का कोई शौक नहीं …
- CG Fraud News : पेट्रोल पंप संचालक को रेत ठेका दिलाने दिया झांसा, फिर 1 करोड़ 69 लाख रुपए का लगाया चूना, 1 गिरफ्तार
- बिहार में शराबबंदी के बाद बढ़ रही नशे की तस्करी ,पटना में 10 लाख का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद