Rajasthan News: राजस्थान के श्रीकरणपुर बॉर्डर के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसते हुए बीएसएफ ने पकड़ा है. शुक्रवार की रात, मझीवाला बॉर्डर के पास यह व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह चेतावनी के बावजूद नहीं रुका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

शुरुआती पूछताछ में उस व्यक्ति ने कोई सहयोग नहीं किया है, जिससे उसकी मंशा को लेकर संदेह बढ़ रहा है. फिलहाल, बीएसएफ ने उसे पुलिस को सौंप दिया है, और अब उससे संयुक्त पूछताछ समिति (जेआईसी) के तहत सख्ती से पूछताछ की जाएगी.
एसपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि इस पाकिस्तानी नागरिक के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन उसकी चुप्पी और असहयोग से उसकी गतिविधियों पर सवाल खड़े हो गए हैं.
सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं कि आखिर उसकी सीमा पार करने की मंशा क्या थी. इसके साथ ही, बीएसएफ और पुलिस ने बॉर्डर के आस-पास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की है और ग्रामीणों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियां इस व्यक्ति के असल मकसद का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं, क्योंकि उसकी गतिविधियां संदेहास्पद मानी जा रही हैं. ऐसे में जेआईसी की पूछताछ से इस मामले में अधिक जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे उसकी सीमा में घुसपैठ का कारण स्पष्ट हो सकता है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar Morning News : जेडीयू कार्यालय में जनसुनवाई, आम आदमी पार्टी बैठक, बीजेपी कार्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस, विश्वकर्मा समाज का प्रदर्शन, सीतामढ़ी में रहेगी वोटर अधिकार यात्रा, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ : 10 दिवसीय कार्यक्रम में संस्कृति, साहित्य और कला का दिखेगा अद्भुत संगम, राज्यपाल डेका बोले- अतीत की स्वर्णिम स्मृतियों से जोड़ने और हमारे अमूल्य विरासत को संजोने का महान संकल्प है समारोह
- खनन उतना ही होना चाहिए जितना राज्य का हित है… त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत का निशाना, कहा- उम्मीद करनी चाहिए कि…
- मातम में बदली त्योहार की खुशियां: तीज पर नदी में नहाने पहुंचे मां-बेटी, अचानक फिसल गया पैर, 200 फीट गहरे कुंड में समा गए दोनों
- अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में हुआ था MP के तांबे का उपयोग, माइनिंग कॉन्क्लेव में हुआ खुलासा, CM डॉ. मोहन यादव ने की सराहना