![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान के श्रीकरणपुर बॉर्डर के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसते हुए बीएसएफ ने पकड़ा है. शुक्रवार की रात, मझीवाला बॉर्डर के पास यह व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह चेतावनी के बावजूद नहीं रुका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/BSF.jpg)
शुरुआती पूछताछ में उस व्यक्ति ने कोई सहयोग नहीं किया है, जिससे उसकी मंशा को लेकर संदेह बढ़ रहा है. फिलहाल, बीएसएफ ने उसे पुलिस को सौंप दिया है, और अब उससे संयुक्त पूछताछ समिति (जेआईसी) के तहत सख्ती से पूछताछ की जाएगी.
एसपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि इस पाकिस्तानी नागरिक के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन उसकी चुप्पी और असहयोग से उसकी गतिविधियों पर सवाल खड़े हो गए हैं.
सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं कि आखिर उसकी सीमा पार करने की मंशा क्या थी. इसके साथ ही, बीएसएफ और पुलिस ने बॉर्डर के आस-पास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की है और ग्रामीणों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियां इस व्यक्ति के असल मकसद का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं, क्योंकि उसकी गतिविधियां संदेहास्पद मानी जा रही हैं. ऐसे में जेआईसी की पूछताछ से इस मामले में अधिक जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे उसकी सीमा में घुसपैठ का कारण स्पष्ट हो सकता है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Haryana New Criminal Laws: हरियाणा में इस तारीख से लागू होने जा रहे हैं 3 नए क्रिमिनल कानून, CM नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान
- Nikay Election 2025 : छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में हो रहा चुनाव, महापौर पद के लिए जानिए कहां-कौन आमने-सामने
- नगरीय निकाय चुनाव 2025 : 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में मतदान आज, महापौर के 79 और पार्षद के 1889 और अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में…
- MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक, GIS से पहले शहर का सौंदर्यीकरण, जीतू पटवारी का अनूपपुर दौरा, CM डॉ. मोहन 16 फरवरी को रखेंगे फ्लैटेड इंडस्ट्री एरिया की नींव
- नगरीय निकाय चुनाव 2025 : कांग्रेस ने 4 तो बीजेपी ने 5 महिला प्रत्याशियों पर खेला है दांव, किसके सिर सजेगा ताज, जनता आज करेगी फैसला…