
Rajasthan News: राजस्थान के श्रीकरणपुर बॉर्डर के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसते हुए बीएसएफ ने पकड़ा है. शुक्रवार की रात, मझीवाला बॉर्डर के पास यह व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह चेतावनी के बावजूद नहीं रुका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

शुरुआती पूछताछ में उस व्यक्ति ने कोई सहयोग नहीं किया है, जिससे उसकी मंशा को लेकर संदेह बढ़ रहा है. फिलहाल, बीएसएफ ने उसे पुलिस को सौंप दिया है, और अब उससे संयुक्त पूछताछ समिति (जेआईसी) के तहत सख्ती से पूछताछ की जाएगी.
एसपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि इस पाकिस्तानी नागरिक के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन उसकी चुप्पी और असहयोग से उसकी गतिविधियों पर सवाल खड़े हो गए हैं.
सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं कि आखिर उसकी सीमा पार करने की मंशा क्या थी. इसके साथ ही, बीएसएफ और पुलिस ने बॉर्डर के आस-पास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की है और ग्रामीणों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियां इस व्यक्ति के असल मकसद का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं, क्योंकि उसकी गतिविधियां संदेहास्पद मानी जा रही हैं. ऐसे में जेआईसी की पूछताछ से इस मामले में अधिक जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे उसकी सीमा में घुसपैठ का कारण स्पष्ट हो सकता है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Rajasthan News: महिलाओं की भागीदारी के बिना अधूरा है विकास- सीएम भजनलाल शर्मा
- Abu Qatal: भारत का दुश्मन नंबर-1 ‘अबू कताल’ पाकिस्तान में मारा गया, पाकिस्तान में देर रात की गई हत्या, जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करवाया था; आतंकी हाफिज सईद का करीबी था
- पॉवर गॉशिप: एक और सौरभ ने उड़ाई नींद…सदन में विपक्ष दर्ज नहीं करवा सका जोरदार उपस्थिति…बीजेपी में क्या होगा अब राम ही जाने…नेता प्रतिपक्ष के चेंबर से अजय सिंह गायब
- CG News : कोतवाली थाना परिसर में भीषण आग, जब्त गाड़ियां जलकर खाक, देखें वीडियो…
- पानी टंकी में दो शव मिलने से फैली सनसनीः दोनों मृतक ऑयल मिल के थे कर्मचारी, हत्या या हादसा जांच जारी