Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले से स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ा जासूसी मामला सामने आया है. चांदन फील्ड फायरिंग रेंज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस के संविदा मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में सीआईडी इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है.

सीआईडी (सुरक्षा) के आईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी 32 वर्षीय महेंद्र सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था. वह मिसाइल और हथियारों के परीक्षण के लिए आने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिकों और भारतीय सेना के अधिकारियों की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था.
तकनीकी जांच में खुलासा
महेंद्र को जयपुर के केंद्रीय पूछताछ केंद्र में लाकर खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की. मोबाइल की तकनीकी जांच में यह साबित हुआ कि उसने संवेदनशील सैन्य और रक्षा से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तानी एजेंट को दीं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा थीं.
कानूनी कार्रवाई
गंभीरता को देखते हुए 12 अगस्त 2025 को उसके खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास का हिस्सा है.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
डॉ. विष्णुकांत ने कहा कि राजस्थान पुलिस और खुफिया एजेंसियां राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं और ऐसे किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
पढ़ें ये खबरें
- BPSC ने पटना हाईकोर्ट के आदेश पर जारी किया नया AE रिजल्ट, 124 उम्मीदवार हुए पास
- मंत्री ओपी राजभर के घर पर पथराव: ABVP ने पुतला फूंका, अरुण राजभर बोले- गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
- ड्रग्स क्वीन Naviya Malik की मोबाइल कॉल हिस्ट्री देख उड़े पुलिस के होश… स्पंज आयरन, सराफा और कपड़ा कारोबारियों के बच्चों और राजनीतिक पार्टियों के युवा नेता से थी संपर्क में
- बेबीलॉन टॉवर में आग : रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जांबाजों का कलेक्टर-एसएसपी ने किया सम्मान…
- Delhi Morning News Brief: दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के पार, सड़कें और घर पानी में डूबे, हमले के दो हफ्ते बाद CM रेखा गुप्ता ने फिर शुरू की जनसुनवाई, गांव का समझौता मान्य नहीं, हिंदू विवाह खत्म करने का तरीका सिर्फ कोर्ट से तलाक, MCD ने दिल्ली सरकार से मांगे 900 करोड़, दिल्ली से राहत ट्रक लेकर रवाना हुए सौरभ भारद्वाज