Rajasthan News: राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़ ने भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आर टी डी सी ) द्वारा संचालित विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स बुधवार को सायं नई दिल्ली के सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर पर्यटन की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ भी उपस्थित थी।
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन पॉलिसी बनाने के साथ ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई नए पर्यटन सर्किट बनाए हैं। उन्होने बताया पर्यटकों की सुविधाओं के लिए इस ट्रेन के इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए है।
इस वर्ष इस विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी इस सत्र की पहली ऑपरेशनल यात्रा में भारत सहित यू.एस.ए, ब्रिटिश, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, सिंगापुर और श्रीलंका के मिलाकर कुल 56 देशी-विदेशी पर्यटक सफर करेंगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पहले दिन बुधवार को दिल्ली से प्रस्थान कर पर्यटक जयपुर पहुचते हैं और दूसरे दिन गुरूवार को पिंकसिटी जयपुर का भ्रमण करने के बाद तीसरे दिन शुक्रवार को रणथम्भौर टाईगर डेन के लिए प्रसिद्ध सवाई माधोपुर और चित्तौड़गढ़ दुर्ग और चैथे दिन शनिवार को झीलों की नगरी उदयपुर, पाचवें दिन रविवार को जैसलमेर के सोनार किले और पटवों की हवेली के दर्शन पश्चात सम के धोरों पर केमल सफारी सैलानियों को रोमांचित करती है। छठे दिन सोमवार को सूर्य नगरी जोधपुर उनका पडाव होता है। इन रमणीय स्थलों की सैर करने के आद अंतिम सातवें दिन मंगलवार को विश्व धरोहर में शामिल भरतपुर धना पक्षी अभ्यारण्य और आगरा में दुनिया के सातवें अजूबे ‘ताजमहल’ का भ्रमण कर सैलानी अपनी विस्मरणीय यात्रा पूरी कर 4 अक्टूबर बुधवार को सवेरे पुनः नई दिल्ली पहुंचेगे।
उन्होंने बताया कि 82 यात्रियों की क्षमता से युक्त इस ट्रेन में 19 कोच है, जिसमे डीलक्स सैलून हैं। जिनके नाम राजस्थान की पूर्व रियासतों अलवर, भरतपुर, बीकानेर, बून्दी, धौलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, किशनगढ़ कोटा, सिरोही और उदयपुर के नाम पर रखे गये हैं। ट्रेन में सुइट्स भी है। जिनके नाम झालावाड़ ‘ए’ और ‘बी’ रखे गए हैं। इसके अलावा ट्रेन में दो खूबसूरत रेस्टोरेन्ट ‘महाराजा’ और ‘महारानी’ और ‘रिशेप्सन कम बार लाॅज’ के अलावा एक ‘स्पा’ कोच और व्यायाम के लिए ट्रेड मिल मषीन के साथ अन्य व्यायाम के यंत्र उपलब्ध हैं।
प्रत्येक सैलून के साथ एक छोटे लांज की सुविधा भी है जिसमें पर्यटक अपने हमराही सैलानियों से मित्रता बढ़ाने के साथ ही पत्रा-पत्रिकाओं का अध्ययन और विभिन्न आमोद-प्रमोद की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। प्रत्येक सेलून के साथ टॉयलेट, गर्म पानी और अन्य सुविधाओं से युक्त बाथरुम आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। सैलानियों की जरुरतों की देखरेख के लिए हर कोच में एक अटेण्डेंट’ (खिदमतगार) भी मौजूद रहता है।
ट्रेन के हर सैलून को राजस्थानी अंदाज से सजाया संवारा गया है। साथ ही इनके वाई-फाई इंटरकाम, चैनल्स, म्यूजिक, मिनरल वाटर आदि सुविधाए भी हैं। रेस्टोरेंट में कोटिनेन्टल, चाईनीज, इन्डियन, राजस्थानी व्यंजनों के स्वाद पर्यटकों के सफर का आनन्द चैगुना करते हैं।
‘पैलेस ऑन व्हील्स’ में एक सप्ताह के सफर की शुरुआत दिल्ली के चाणक्यपुरी में दूतावासों से सबसे नजदीक स्थित सफदरजंग रेल्वे स्टेशन पर राजसी अगवानी के साथ सैलानियों की यात्रा से शुरु होती है। एक बार ट्रेन में बोर्ड होने के बाद यात्रियों को न अपने सामान की देखरेख की चिंता सताती है और न ही खाने-पीने, धूमने और ऐशोआराम की चिंता। क्योंकि हर प्रकार की सुख-सुविधाओं के लिए राजस्थानी वेशभूषाओं में सजे-धजे आर.टी.डी.सी. के ‘‘अटेंडेंट’’ (खिदमतगार) हर वक्त तैयार होते हैं। हर उम्र के पर्यटकों के लिए पटरियों पर दौडती रेलगाडी में पांच सिंतारा होटल्स जैसी विलासिता के चरम आनन्द की अनुभूति सैलानियों के जीवन की एक अविस्मरणीय यात्रा बन जाती है।
यह ट्रेन अपनी एक सप्ताह के शाही सफर पर सितम्बर 2023 से अप्रैल 2024 तक प्रत्येक बुधवार को नई दिल्ली से जयपुर, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, आगरा होती हुई पुनः नई दिल्ली पहुंचेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पत्थर से कुचल कर बुजुर्ग की हत्याः वारदात के कुछ घंटे पहले मनाया था जन्मदिन, दो थाने की पुलिस जांच में जुटी
- Priyanka Gandhi First Speech: प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, कहा- भैंस चुरा लेंगे, मंगलसूत्र चुरा लेंगे, ये उनकी गंभीरता..
- बड़ी खबरः बीजेपी नेता ने किया सुसाइड, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने खुद को बंदूक से मारी गोली
- कार कंपनी के जीएम ने की आत्महत्या : मरने से पहले रिश्तेदार को भेजा मैसेज, कहा- वो लोग मुझे जेल भेज देंगे
- Sanjay Raut: अजित पवार पर संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- प्रफुल्ल पटेल के कंधे पर बंदूक रखकर शरद पवार को देना चाहते हैं गहरा घाव