Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार विधानसभा में बताया कि डूंगरपुर जिले में पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं में प्राप्त आवेदनों में सभी लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2018-19 से वर्ष 2022-23 तक इन योजनाओं में प्राप्त आवेदकों में से कोई भी व्यक्ति लाभ लेने से वंचित नहीं रहा है।
प्रश्नकाल में विधायक गणेश घोघरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि डूंगरपुर जिले में पालनहार योजना में वर्ष 2018-19 से वर्ष 2022-23 तक कुल 3 हजार 469 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें सभी लोगों को लाभान्वित करने के बाद कोई भी व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि बीपीएल श्रेणी में भी लाभ प्राप्त करने के लिए जिले में कुल 1110 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें सभी आवेदकों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा इस श्रेणी में भी लाभ प्राप्त करने से कोई आवेदक वंचित नहीं रहे है।
मंत्री ने यह भी बताया कि जिले में पालनहार योजनान्तर्गत विशेष योग्यजन माता-पिता की श्रेणी के कुल 531 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिनमें सभी आवेदकों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार एक भी आवेदन लाभ प्राप्त करने से वंचित नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर में कोई भी नियमानुसार पात्र आवेदक उपरोक्त योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के चार शहरों में चलेंगी ई-बसें : मुख्यमंत्री साय ने कहा – लोगों को मिलेगी इको-फ्रेंडली, किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा
- 14 परिवार हुए बेघर : झोपड़ियों में लगी आग, चपेट में आई 1 महिला की मौत
- मंत्री ओपी चौधरी ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ का किया शुभारंभ, पहले ही दिन दिखा जबरदस्त रिस्पांस, 1 हजार महिलाओं को मिला लोन
- केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला, AAP ने लगाए गंभीर आरोप, कहा ‘जिंदा जला कर मारने की हुई कोशिश’
- विजयपुर उपचुनाव को लेकर सिंधिया का बयान झूठा! BJP विधायक बोले- CM और VD शर्मा ने किया था आमंत्रित, आग्रह के बाद भी कर दिया मना…