Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ जिले में सत्यव्रत रावत चूण्डा के पेनोरमा के निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके लिए भूमि का चिन्हीकरण करने के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जिले के बस्सी क्षेत्र में पहुंचकर भूमि का मौका निरीक्षण किया और तहसील के सामने 6 बीघा जमीन चिन्हित की है।
राज्यमंत्री ने बताया कि इस पेनोरमा के माध्यम से रावत चूण्डा के महान व्यक्तित्व को दर्शाया जाएगा, जिससे लोगों को उनके अविस्मरणीय बलिदान, त्याग, साहस एवं स्वाभिमान की जानकारी मिलेगी। यह पेनोरमा आमजन तथा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।
उल्लेखनीय है कि रावत चूण्डा मेवाड के महाराणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र थे। पिता के आदेश को मानकर अपनी वरिष्ठता, राजगद्दी और राज्य की सीमाओं का त्याग करने वाले रावत चूण्डा कलयुग के भीष्म पितामह के नाम से प्रसिद्ध हुए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: स्टेट हाईवे पर अब फास्टैग सुविधा, टोल की रकम सीधे जाएगी सरकार के खाते में
- दिग्विजय ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज को लिखा पत्र, मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए की हस्तक्षेप की मांग
- क्या ED-CBI अधिकारियों को राज्य पुलिस कर सकती है गिरफ्तार? सुप्रीम कोर्ट ने कहा..
- Chhattisgarh News: सेंट्रल जीएसटी के दो अफसरों ने मांगी 75 हजार की रिश्वत, CBI ने किया गिरफ्तार
- 3 करोड़ 75 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी कटिहार में गिरफ्तार, बांग्लादेश का रहने वाला है एक आरोपी