Rajasthan News: शहर से सटे इलाकों में आए दिन पैंथर की गतिविधि दिखाई दे रही है. एक दिन पहले फतहसागर के रानी रोड पर देर रात को पैंथर दुबका हुआ दिखाई दिया, वहीं मंगलवार को हवाला गांव, उदयपुर में सुबह एक खेत में पैंथर शावक दिखने का वीडियो वायरल हुआ. हालांकि इसकी पुष्टि वन विभाग के अधिकारियों ने नहीं की.
जानकारी के अनुसार हवाला गांव के समीप स्थित एक खेत में तड़के कुछ लोगों को पैंथर शावक घूमता हुआ दिखाई दिया. इस पर उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. यह वीडियो सुबह से विभिन्न ग्रुपों पर वायरल हो रहा था. वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी पैंथर शावक के दिखाई देने की सूचना नहीं होने की बात कही.
क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस क्षेत्र में पैंथर की गतिविधियां होती जरूर है, लेकिन मंगलवार को पैंथर या शावक दिखाई देने की किसी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं हुई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- FD Interest Rates Updated: फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में कटौती, जानिए कौन सा बैंक कितना दे रहा ब्याज…
- हादसे का ऐसा Video… देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, 6 यात्रियों को मिला जीवनदान
- यूपी विधानसभा भर्ती घोटाले के सभी नाम सामने, भाजपा हो या सपा सबने डुबकी लगाई !
- ‘Walk’ पर निकली टाइगर फैमिली का Video: जंगल सफारी में पर्यटकों को चार बाघ के हुए दीदार, रोमांचित हुए पर्यटक
- ‘उपचुनाव में सत्ता पक्ष ने जमकर किया धनबल का प्रयोग’, RJD सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप