Rajasthan News: ब्यावर. पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत देवाता के ग्राम हथानखेड़ा में पैंथर की लगातार मौजूदगी पशुपालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. पानी की तलाश में पैंथर आकर घर के बाहर बंधे मवेशियों का शिकार कर रहे हैं. इस गांव में बीते एक महीने से पैंथर की लगातार चहल-कदमी है.
ग्रामीणों के अनुसार पैंथर ने अब तक दो दर्जन से ज्यादा मवेशियों का शिकार कर दिया है. गांव में एक छोटा तालाब है, यहां पानी पीने के लिए पैंथर आते हैं. पैंथरों की संख्या करीब आधा दर्जन से भी अधिक है. जो भूख के चलते शिकार भी कर देते है.
शाम होते ही निकल आते हैं बाहर
हथानखेड़ा निवासी अली काठात ने बताया कि यहां एक माइंस में पैंथरों ने डेरा जमा रखा है. पत्थरों के बीच छिपे रहते हैं. सूर्यास्त से कुछ समय पूर्व पैंथर बाहर निकलते हैं. तालाब में पानी पीने के बाद घूमते रहते है. शिकार दिखने पर झपट लेते हैं.
बनाया वीडियो, नजर आया पैंथर
हथानखेड़ा गांव के कुछ लोगों ने पैंथर की चहल-कदमी अपने मोबाइल कैमरे में कैद की. वीडियो वायरल भी किया. ग्रामीणों का कहना है कि हथानखेड़ा समेत भूरियाखेड़ा, सारोठ आदि गांव के मवेशी इनका शिकार बन रहे हैं. पैंथर के चलते ग्रामीण अपने पशुओं को बाहर रखने से कतराने लगे हैं. पैंथर कभी भी किसी के घर में भी हमला कर सकता है इस आशंका से ग्रामीण घबराए हुए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं