Rajasthan News: ब्यावर. पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत देवाता के ग्राम हथानखेड़ा में पैंथर की लगातार मौजूदगी पशुपालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. पानी की तलाश में पैंथर आकर घर के बाहर बंधे मवेशियों का शिकार कर रहे हैं. इस गांव में बीते एक महीने से पैंथर की लगातार चहल-कदमी है.

ग्रामीणों के अनुसार पैंथर ने अब तक दो दर्जन से ज्यादा मवेशियों का शिकार कर दिया है. गांव में एक छोटा तालाब है, यहां पानी पीने के लिए पैंथर आते हैं. पैंथरों की संख्या करीब आधा दर्जन से भी अधिक है. जो भूख के चलते शिकार भी कर देते है.

शाम होते ही निकल आते हैं बाहर

हथानखेड़ा निवासी अली काठात ने बताया कि यहां एक माइंस में पैंथरों ने डेरा जमा रखा है. पत्थरों के बीच छिपे रहते हैं. सूर्यास्त से कुछ समय पूर्व पैंथर बाहर निकलते हैं. तालाब में पानी पीने के बाद घूमते रहते है. शिकार दिखने पर झपट लेते हैं.

बनाया वीडियो, नजर आया पैंथर

हथानखेड़ा गांव के कुछ लोगों ने पैंथर की चहल-कदमी अपने मोबाइल कैमरे में कैद की. वीडियो वायरल भी किया. ग्रामीणों का कहना है कि हथानखेड़ा समेत भूरियाखेड़ा, सारोठ आदि गांव के मवेशी इनका शिकार बन रहे हैं. पैंथर के चलते ग्रामीण अपने पशुओं को बाहर रखने से कतराने लगे हैं. पैंथर कभी भी किसी के घर में भी हमला कर सकता है इस आशंका से ग्रामीण घबराए हुए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें