Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है। शेखावाटी यूनिवर्सिटी (Shekhawati University) की MA और M.Sc सेमेस्टर-1 की परीक्षा का पेपर लीक हो गया, जिससे विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया। शनिवार को दोपहर की पाली में होने वाली मैथ सेकंड की परीक्षा के स्थान पर परीक्षा केंद्रों पर मैथ थर्ड का पेपर निकला, जिसकी परीक्षा 18 फरवरी को होनी थी। यह गड़बड़ी लगभग सभी कॉलेजों में देखने को मिली।

छात्रों तक पहुंचा गलत पेपर, जांच के आदेश
सूत्रों के मुताबिक, कुछ कॉलेजों में परीक्षार्थियों तक पेपर पहुंचने की भी खबर है। स्थिति स्पष्ट करने के लिए जब 18 फरवरी के लिए सुरक्षित लिफाफा खोला गया, तो उसमें शनिवार को होने वाली मैथ सेकंड की परीक्षा का पेपर निकला। इस गड़बड़ी से पूरे विवि प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
18 फरवरी का पेपर बदला जाएगा
झुंझुनूं के कई कॉलेजों में भी यह गड़बड़ी सामने आई है, लेकिन प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि, शेखावाटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और 18 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए नया पेपर तैयार किया जाएगा, क्योंकि मौजूदा पेपर पहले ही छात्रों तक पहुंच चुका है।
प्रिंटिंग प्रेस की चूक से हुआ पेपर लीक
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गलती प्रिंटिंग प्रेस में हुई, जहां 18 फरवरी की परीक्षा का पेपर गलती से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर भेज दिया गया। इस गलती से शेखावाटी यूनिवर्सिटी की बड़ी किरकिरी हुई है। यह पहली बार नहीं है जब विवि में पेपर लीक जैसी गड़बड़ी हुई हो 2021 में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
पढ़ें ये खबरें
- पंजाब-हरियाणा के बीच अब सुलझ जाएगा SYL विवाद ! दोनों मुख्यमंत्रियों ने की बैठक, CM मान बोले- हरियाणा हमारा भाई, हम सुलझा लेंगे अपना मुद्दा
- UGC नियमों को लेकर MP में भी बवाल: सवर्ण वर्ग में आक्रोश, सपाक्स ने किया प्रदर्शन; नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात
- ‘अरे इधर आवा ना भाई’, जब भरे मंच पर CM नीतीश ने लगाई सम्राट चौधरी की क्लास, समर्थन की परीक्षा में फेल हुए डिप्टी सीएम!
- इम्पोर्टेड लग्जरी कारें, फ्रेंच वाइन-बीयर, चॉकलेट, पास्ता… भारत-यूरोपीय संघ में ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील के बाद ये चीजें होंगी सस्ती, देखें पूरी लिस्ट
- पश्चिम बंगाल के दो गोदामों में लगी है भीषण आग… 24 घंटे बाद भी नहीं बुझी, मौतों की संख्या 16 तक पहुँचने की आशंका

