Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन बड़ी लापरवाही सामने आई है। टोंक जिले के एक परीक्षा सेंटर पर प्रश्नपत्र ही कम पड़ गए। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। मामला इतना बढ़ गया मौके पर कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंच गए।

मिली जानकारी अनुसार, जिले के विवेक विहार कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा हो रही थी। इस दौरान दो परीक्षा हॉल में पेपर ही नहीं बंटे। पेपर नहीं मिल पाने के कारण परीक्षार्थियों ने किया हंगामा शुरू कर दिया। परीक्षा सेंटर पर साढ़े 3 बजे पेपर पहुंचा। मामला किसी तरह शांत कराया गया। जिसके बाद दो परीक्षा हॉल में 5 से 7.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। बता दें इस सेंटर पर करीब 540 परीक्षार्थी उपस्थित थे।

आपको बता दें आज प्रदेश के 11 जिलों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक नेटबंदी के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं आज पुलिस की सतर्कता के कारण अलवर के परीक्षा केंद्र से एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया। वहीं कल भी उदयपुर से पुलिस ने डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें