Rajasthan News: जयपुर. जोधपुर मण्डल पर मेडता रोड-बीकानेर रेलखण्डों के मध्य पालना स्टेशन – पर लूप लाईन के निर्माण कार्य के कारण नॉन – इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित – निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी.

railway1

आंशिक रद्द रेल सेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा

रेलसेवा 23.04.24 व 24.04.24 को जोधपुर के स्थान पर बीकानेर स्टेशन से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जोधपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 2. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर – रेलसेवा 22.4.24 व 23.4.24 को अबोहर से प्रस्थान – करेगी वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा बीकानेर-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

  1. गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी – रेलसेवा जो दिनांक 23.04.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फलौदी लालगढ होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा फलौदी स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  2. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी- जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 22.04.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया लालगढ- फलौदी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा फलौदी स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  3. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा जो दिनांक 23.04.24 व 24.04.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर- रींगस सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी पर ठहराव करेगी.
  4. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 23.04.24 व 24.04.24 को सूरतगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी पर ठहराव करेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें