Rajasthan News: उदयपुर. गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे की ओर से उदयपुर से चार किराया स्पेशल रेल सेवाओं को शुरू किया गया, लेकिन ट्रेनों के प्रति यात्रियों का अधिक रुझान नहीं दिखा रहे है. इनमें से कटिहार और जमूतवी की दो ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें 30 अप्रेल की बुकिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन अन्य ट्रेनों में अब भी आसानी से टिकट उपलब्ध है.
लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे की ओर से उदयपुर से सिकंदराबाद, पटना, कटिहार और जमूतवी के लिए चार किराया स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. इनमें कटिहार और जमूतवी ट्रेन में एक सप्ताह पूर्व तक सभी श्रेणी के कोच में वेटिंग आ रही है. लेकिन इन स्टेशनों पर जाने वाली अगली स्पेशल ट्रेन में लोग रुचि नहीं दिखा रहे. इससे अब तक इनमें कई सीटें उपलब्ध हैं. इसी प्रकार सिकंदराबाद और पटना की स्पेशल ट्रेनों में भी लोग कम ही रुचि दिखा रहे हैं.
बांद्रा के लिए नहीं है सीधी ट्रेन
वर्तमान में उदयपुर से बांद्रा के लिए सप्ताह में चार दिन ट्रेन चलती है. यह ट्रेन लंबे रूट से चलने के बावजूद करीब डेढ़ माह तक इसमें वेटिंग आ रही है. इसके बावजूद रेलवे ने वाया अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन नहीं किया. अगर इस रूट पर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जाता है तो रेलवे के साथ ही यात्रियों को भी लाभ मिल सकता है.
लंबे रूट से जा रही सिकंदराबाद
उदयपुर से सिकंदराबाद के लिए चलाई गई स्पेशल रेलसेवा काफी लंबा रूट तय कर रही है. ऐसे में इस रेल से सफर करने में यात्री कम ही रुचि दिखा रहे हैं. इस ट्रेन का रूट मावली, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, श्यामगढ़, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हीरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, खंडवा, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, बसमत, पुर्णा जं.,नांदेड़, मुदखेड, धर्माबाद, बासर निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडचल, बोलाराम होकर रखा गया है. जबकि यह ट्रेन उदयपुर से सीधे कोटा होकर भी जा सकती है.
स्पेशल ट्रेन में टिकट की दर सामान्य ट्रेन से 25 से 30 प्रतिशत अधिक होती है. लेकिन यह दर तत्काल टिकट से करीब 8 से 10 प्रतिशत कम होती है. इसके बावजूद लोगों का इन ट्रेनों के प्रति रुझान नहीं दिखा रहे हैं. इसका कारण यह हो सकता है कि या तो लोगों को इन ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी ही नहीं है या वे फिर वे महंगा टिकट नहीं लेना चाह रहे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- गोरखनाथ विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस : CM योगी ने आयुर्वेद शिक्षा अपनाने की अपील, कहा- इसमें हर बीमारी का इलाज संभव
- लोहड़ी पर आज CM Mann पंजाबवासियों को देंगे “रणबास द पैलेस” की सौगात
- Police-Naxalites Encounter Update: मुठभेड़ में ढेर 5 नक्सलियों के शव को लाया गया बीजापुर, SLR राइफल, 12 बोर बंदूक समेत कई हथियार बरामद
- भाजपा नेत्री प्रतिभा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, समुदाय विशेष को लेकर दिया था भड़काउ भाषण
- PSU Stock IREDA: बाजार में गिरावट के बीच IREDA का धमाका, जानिए खरीदारी पर क्या कह रहे एक्सपर्ट…