Rajasthan News: अजमेर में साबरमती-आगरा कैंट ट्रेन रविवार रात मालगाड़ी से टकराने के बाद कुछ गाड़ियों के लिंक रेक नहीं पहुंच पाए. ऐसे में उदयपुर से चलने वाली आठ गाड़ियों को रद्द कर दिया गया.

indian-railways-plans-make-in-india-wheels-for-trains

जानकारी के अनुसार अजमेर रेलवे जंक्शन से करीब 7 किलोमीटर आगे मदार रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 12548 साबरमती-आगरा कैंट और मालगाड़ी के बीच रात करीब 1 बजे हादसा हुआ.

ऐसे में कुछ गाड़ियों को रात को ही रद्द करना पड़ा और परिवर्तित मार्ग से निकाला गया. इस हादसे के कारण उदयपुर से जयपुर जाने वाले वंदेभारत ट्रेन भी अजमेर तक ही गई. लिंक रेक की कमी के कारण गाड़ी संख्या 19605, मदार जंक्शन-उदयपुर 19 मार्च को, गाड़ी संख्या 09611, उदयपुर-बड़ी सादड़ी 19 मार्च को, गाड़ी संख्या 09612, बड़ी सादड़ी-उदयपुर 20 मार्च को, गाड़ी संख्या 09613, उदयपुर-बड़ी सादड़ी 20 मार्च को, गाड़ी संख्या 09614, बड़ी सादड़ी-उदयपुर 20 मार्च को, गाड़ी संख्या 09601, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ 20 मार्च को रद्द, गाड़ी संख्या 09602, चित्तौड़गढ़-उदयपुर 21 मार्च को, गाड़ी संख्या 19606, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ 21 मार्च को रद्द कर दी गई.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें