Rajasthan News: जयपुर . सवाई मानसिंह अस्पताल में डेंगू से एक बुजुर्ग मरीज की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती होने के तीसरे दिन उसने दम तोड़ दिया था. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने मीडिया को बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं. ओपीडी दस हजार पार पहुंच गई है.

इसमें डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस से ग्रस्त मरीज अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे हैं. इन बीमारियों से ग्रस्त एक दर्जन से ज्यादा मरीज वर्तमान में अस्पताल में भर्ती है. हाल ही जमवारामगढ़ निवासी 68 वर्षीय महेश चंद्र की मौत भी हुई है. तीन दिन में ही उसने दम तोड़ दिया था. उसे यहां गंभीर हालत में ही लाया गया था. ऐेसे में सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें