![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: बीकानेर कैनाल (पंजाब भाग) एवं खखां हैड से शिवपुर हैड तक पानी चोरी पर अंकुश लगाने जल संसाधन विभाग द्वारा गश्ती दलों का गठन किया गया है।
जल संसाधन वृत्त गंगनहर के एसई धीरज चावला ने बताया कि गश्ती दल मय पुलिस जाब्ता आवंटित क्षेत्र में 30 अगस्त से 30 सितम्बर 2023 तक बीकानेर कैनाल के पंजाब भाग में गश्त के दौरान पंजाब सिंचाई अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी सतत् निगरानी रखते हुए समुचित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसकी मॉनीटरिंग अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन गंगनहर रेग्युलेशन खण्ड श्रीगंगानगर द्वारा की जायेगी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/Nahar.jpg)
उन्होंने बताया कि पहले गश्ती दल में शामिल विनोद बैरवा, कनिष्ठ अभियंता, विजय कुमार कांटीवाल, कनिष्ठ अभियंता, पतराम और नेतराम बेलदार बीकानेर केनाल (पंजाब भाग) की आर.डी. 180.000 से 275.000 की निगरानी करेंगे। इसी तरह दूसरे दल में शामिल कृष्ण कुमार, कनिष्ठ अभियंता, जगमीत सिंह, कनिष्ठ अभियंता, राजू और प्रेमसिंह, बेलदार बीकानेर केनाल (पंजाब भाग) की आर.डी. 275.000 से 368.000 की निगरानी करेंगे। बीकानेर केनाल (पंजाब भाग) की आर.डी. 368.000 (खखां हैड) से आर.डी. 395.000 एवं बीकानेर कैनाल की आर.डी. 39.000 से आर.डी. 423.000 की निगरानी तीसरे दल में शामिल रामनिवास मीणा, कनिष्ठ अभियंता, नरेन्द्र सैनी, कनिष्ठ अभियंता, राकेश और कालूराम बेलदार करेंगे।
उन्होंने बताया कि तीनों गश्ती दलों को वाहन भी आवंटित वाहन किए गए हैं। पहले और दूसरे गश्ती दल के प्रभारी अजीत घासल, सहायक अभियंता, जल संसाधन, गंगनहर रेग्यूलेशन उपखण्ड शिवपुर, मुख्यालय श्रीगंगानगर एवं तीसरे गश्ती दल के प्रभारी अतुल कुमार शर्मा, सहायक अभियंता, जल संसाधन गंगनहर रेग्यूलेशन उपखण्ड, श्रीगंगानगर होंगे। उन्होंने बताया कि उक्त गश्ती दल उन्हें आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा पानी चोरी पाये जाने पर उसकी जी.पी.एस. फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- BREAKING NEWS: ब्रेड फैक्ट्री में काम करने वाले युवक पर अज्ञात हमलावर ने चलाई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
- ये तो गजब ही हो गया… सील दुकान से कई दस्तावेज हो गए गायब, FIR दर्ज, आखिर किसने लगाई सेंध?
- अदिति का अंदाज ऐसा भी…यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में अखिलेश यादव की बेटी का दिखा जलवा, मात्र 45 सेकेंड में…
- CRPF जवान ने कैंप में की अंधाधूंध फायरिंग, फिर खुद को भी मारी गोली, घटना में 2 की मौत, 8 घायल
- सकुशल मिला 7 साल का शिवाय, CM डॉ मोहन ने की पुलिस की सराहना, कहा- अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई