Rajasthan News: बारां. शहर के वार्ड 30 और 31 के लोग रविवार को विधायक पानाचन्द मेघवाल को क्षेत्र की समस्या बताने के मामले को लेकर भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. इसमें एक महिला समेत पांच जने घायल हो गए. बाद में बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के विधायक पानाचन्द मेघवाल शहर के वार्डों में जनसुनवाई कर रहे हैं. रविवार को वाल्मीकि बस्ती के वार्ड 30 व 31 में कार्यक्रम था. विधायक सुबह वार्ड 30 में पहुंचे, तो लोग विधायक को समीप के वार्ड 31 में समस्या बताने के लिए ले गए. इसी दौरान वार्ड 31 के लोगों ने यह कहते हुए विरोध कर दिया कि उनके वार्ड का कार्यक्रम शाम को है.
इसी बात को लेकर दोनों वार्ड के लोग आमने-सामने हो गए और पथराव शुरू कर दिया. वार्ड 31 के मिथुन वाल्मीकि की ओर से 5-6 लोगों के खिलाफ तथा वार्ड 30 के अक्षय वाल्मीकि की ओर से 2-3 लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी गई है. कुछ लोगों के मामूली चोटें आई हैं. इस बारे में विधायक मेघवाल का कहना है कि वार्ड 30 में दौरे का कार्यक्रम था, लेकिन रास्ता 31 से होकर ही था. वहां से निकलते समय वार्ड 30 के लोगों ने ही 31 की समस्या बताना शुरू कर दिया. उनका कहना था हमारे वार्ड में आएंगे तो स्वागत करेंगे. इसी बात को लेकर धक्का-मुक्की हो गई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- HFCL Share Price Update: HFCL को इस सरकारी कंपनी से मिला 2500 करोड़ का ऑर्डर, क्या सोमवार को भी मचेगा तूफान…
- जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया दलाल! कहा- सट्टा और जुए के अड्डों पर कर रहे उगाही…
- RJD का मतलब तेजस्वी यादव, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में Tejaswi को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, लालू ने दिया ये संदेश
- ‘तुम मेरी रखैल…’ कांग्रेस सांसद पर यौन शोषण का आरोप, पीड़िता ने बताया शादी का किया था वादा, मुकदमा दर्ज
- भाजपा के राज में उत्तराखंड की पलटी काया, कांग्रेस ने कर दिया था प्रदेश को बर्बाद, सीएम धामी का बड़ा बयान