Rajasthan News: अजमेर. स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश कांकड़ा, सदस्य रेनू द्विवेदी व राकेश गौड़ ने सहारा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी प्रा.लि. शाखा अलवर गेट के प्रबंधक को आदेश दिया है कि वह परिवादी अंदरकोट निवासी शिफाकत हुसैन की उनकी संस्थान में जमा राशि एक लाख रुपए की परिपक्वता राशि 1 लाख 16 हजार 300 रुपए का भुगतान 9 प्रतिशत ब्याज सहित करे.
प्रकरण के अनुसार शिफाकत हुसैन ने एडवोकेट इमरान खान के जरिए परिवाद पेश कर अदालत को बताया कि उसने अप्रार्थी की वित्तीय संस्थान में 13 मार्च 2017 में करीब एक लाख रुपए की फिक्स डिपोजिट कराई थी. जिनकी परिपक्वता 23 सितंबर 18 को होनी थी. उसने उक्त समयावधि बाद अप्रार्थी से परिपक्वता राशि मांगी तो प्रबंधक संस्था की आर्थिक स्थिति खराब होने की बात करते भुगतान करने में टालमटोल करते रहे.
उसने अदालत से परिपक्व राशि ब्याज सहित दिलाने की गुहार की थी. अदालत ने अप्रार्थी सहारा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी प्रा.लि. शाखा अलवर गेट के प्रबंधक को आदेश दिया है कि वह परिवादी शिफाकत हुसैन की फिक्स डिपोजिट की परिपक्वता राश 1 लाख 16 हजार 300 रुपए परिपक्वता दिवस से भुगतान होने के दिन तक 9 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान करे.
ये खबरें भी पढ़ें
- पुलिस ने सोशल मीडिया पर खौफ फैलाने वालों की निकाली हेकड़ी, भेजा सलाखों के पीछे
- Bihar News: 3 साल की भतीजी से हैवानियत, दुष्कर्म के बाद…
- राजनीति और आस्था का अनूठा होगा संगम! राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, जानिए प्रयागराज कब पहुंचेंगे दोनों नेता…
- Jharkhand: कल्पना सोरेन को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, JMM के महाधिवेशन में हो सकती है घोषणा
- विष्णु का सुशासन : ई-बस सेवा से छत्तीसगढ़ में आ रही परिवहन क्रांति