Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल की परमिशन रद्द होने के बाद विवाद पैदा हो गया है। टीना डाबी, जो बाड़मेर की कलेक्टर हैं, ने इस कार्यक्रम की अनुमति सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी है। वहीं, शिवसेना के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने साजिश करके इस कार्यक्रम को निरस्त करवाया।
कलेक्टर का बयान: सुरक्षा कारणों से रद्द की अनुमति

कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा के पास होने के कारण यह इलाका प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में आने-जाने के लिए बाहरी लोगों को विशेष अनुमति लेनी पड़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट और उनकी सत्यता की जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई थी, जिस वजह से सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी गई।
टीना डाबी ने यह स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह आयोजन उचित नहीं था। भारत सरकार की 1961 और 1966 की अधिसूचनाओं के तहत यह इलाका आवागमन के लिए प्रतिबंधित है, जिससे यह कार्यक्रम यहां आयोजित करना सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बन सकता था।
विधायक रविंद्र सिंह भाटी का आरोप
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी थीं, लेकिन राजनीतिक विरोधियों ने षड्यंत्र रचकर इसे रद्द करवा दिया। भाटी का आरोप है कि यह बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन रोहिड़ी क्षेत्र की लोक संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक महत्व का था।
ग्रामीणों ने की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 जनवरी को कुछ ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति रद्द करने की मांग की थी। उनका कहना था कि कार्यक्रम भारत-पाक सीमा के नजदीक हो रहा था, और इसमें संदिग्ध गतिविधियों का जोखिम हो सकता है। इसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी, और गडरारोड एसडीएम द्वारा दी गई अनुमति को रद्द कर दिया।
पहले दी गई थी कार्यक्रम की अनुमति
शिवसेना विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने 11 नवंबर को कलेक्टर को पत्र लिखकर रोहिड़ी फेस्ट की अनुमति मांगी थी। बाद में, 31 दिसंबर को गडरारोड एसडीएम ने कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की थी, और तैयारी शुरू हो गई थी। हालांकि, बाद में इसे सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया।
यह कार्यक्रम रोहिड़ी गांव में होने वाला था, जो भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है। इसमें देशभर के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। हालांकि, सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया।
पढ़ें ये खबरें
- इंडिया–साउथ अफ्रीका का लखनऊ में मैच, आज जीते तो सीरीज अपनी, सूर्या-गिल से धमाकेदार पारी की उम्मीद
- जेडीयू प्रवक्ता के बयान ने बधाई तेजस्वी यादव की टेंशन, कहा – 25 सीट छोड़िए, अगली बार 5 के लिए जूझेगी RJD?
- वाटरशेड महोत्सव 2025: जल संरक्षण से किसान सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम, मऊगंज में वाटरशेड महोत्सव का भव्य आयोजन
- दिल्ली का सुरक्षा कवच: मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से निपटने के लिए राजधानी को मिलेगा ‘कैपिटल डोम’
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन



