Rajasthan News: हर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ निर्णय कर रही है। इसी क्रम में प्लेसमेंट एजेंसियों से लगे कार्मिकों को शोषण से मुक्त करवाने के लिए राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलिवरी कॉर्पाेरेशन (RLSDC) का गठन किया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा इस सरकारी कम्पनी के गठन से प्रदेश में प्लेसमेंट एजेंसियों से कार्मिक लगाने की प्रथा बंद हो जाएगी, जिससे कार्मिकों को शोषण से मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक में यह महत्वपूर्ण और संवेदनशील निर्णय किया गया।

रेक्सको की तर्ज पर गठित होने वाली आरएलएसडीसी कम्पनी से प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से राजकीय विभागों एवं अर्द्ध शासकीय संस्थानों में नियुक्त किए जाने वाले कार्मिकों को बड़ी राहत मिलेगी। नई कम्पनी के माध्यम से कुशल-अकुशल अभ्यर्थियों का पंजीकरण एवं चयन पारदर्शी तरीके से किया जाएगा तथा उन्हें बिना अनावश्यक कटौती उचित पारिश्रमिक मिल सकेगा। प्रशिक्षित कार्मिक उपलब्ध होने से कार्यों में अधिक गति आएगी।
मंत्रिमंडल के निर्णय से एक जनवरी, 2021 से पूर्व के कार्यरत कर्मियों को आरएलएसडीसी के माध्यम से आवश्यकतानुसार सीधे ही लिया जाएगा। आरएलएसडीसी कम्पनी अधिनियम-2013 के अंतर्गत पंजीकृत शत-प्रतिशत राज्य सरकार के स्वामित्व की कम्पनी होगी।
प्रशासनिक सुधार विभाग के अधीन स्थापित इस कम्पनी के अध्यक्ष प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग होंगे। साथ ही, कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग व श्रम विभाग के प्रमुख शासन सचिव/शासन सचिव, वित्त व्यय विभाग के शासन सचिव, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक और राज्य सरकार द्वारा नामित व्यक्ति सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- BJP जिला अध्यक्ष के बिगड़े बोल: कहा- जनता ने जिसको जिम्मेदारी सौंपी वो कराएंगे विकास, सातों सीटों पर कांग्रेस के कब्जे से बौखलाए
- अब खुलेगी घोटाले की फाइलः CGPSC परीक्षा की जांच होना तय, BJP की पहली कैबिनेट बैठक में CBI जांच का आ सकता है प्रस्ताव
- MP Crime: उचित मूल्य की दुकान में चाेरी, ताला तोड़कर लाखों रुपए का राशन चुरा ले गए चोर, केस दर्ज
- CG में गड़बड़ी की बूः अधिकारियों को पूर्व CM डॉ रमन की समझाइश, कहा- गलत प्रक्रिया से महत्वपूर्ण फाइलों को…
- mPassport Seva App: घर बैठे करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई, सिर्फ 5 दिन में बनकर हो जाता है तैयार