Rajasthan News: सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जयपुर प्रवास पर हैं। जहां वे विधायकों के साथ वन-टू-वन बैठक कर रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और खुद रंधावा विधायकों से एकल संवाद कर रहे हैं।

इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन में आने वाली कमियों को दूर कर उसके समाधान पर चर्चा कर रहे हैं। बैठक से पहले उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। उन्होंने पायलट के मुद्दे पर कहा कि जल्द ही इसका उचित समाधान निकाला जाएगा।
वहीं इस मामले में कमलनाथ की एंट्री को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश का प्रभारी कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे नियुक्त किया है, इसलिए इस समस्या का समाधान भी मैं ही निकाल लूंगा। अगर कोई लेटर है तो आप मुझे दिखा दीजिए।
फिलहाल पायलट के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी बेहद फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पार्टी ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करेगी जिससे राजस्थान की कांग्रेस की राजनीति को प्रभावित करे। क्योंकि कांग्रेस का भी फोकस 2023 के विधानसभा चुनाव में है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पूर्व विधायक श्याद अली का निधन, सपा की बैठक से जाते समय आया हार्ट अटैक, अखिलेश यादव ने जताया शोक
- सिक्किम : बाढ़ से अब तक 14 की मौत, लापता लोगों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार, रेस्क्यू जारी
- मध्यप्रदेश में आज सियासत का गुरुवार: पीएम मोदी महाकौशल तो प्रियंका गांधी मालवा निमाड़ में भरेंगी हुंकार, आदिवासियों को साधेंगे दोनों दिग्गज
- प्रेमी-प्रेमिका ने होटल में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
- Samsung Galaxy S23 FE लॉन्च, कम दाम में मिलेगा फ्लैगशिप लेवल वाला एक्सपीरिंयस