Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि पिछले वर्ष 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने वालों के टिकट नहीं रोके हैं.
उन्होंने उस घटना को इशारों में याद करवाते हुए कहा कि उस समय चाहे सोनिया गांधी की अवमानना भी किसी ने क्यों न की हो, लेकिन फिर भी अगर कोई प्रत्याशी जिताऊ है तो पार्टी के हित में मैंने उसका विरोध नहीं किया.
आपसी मोहब्बत का इससे बड़ा प्रमाण भला और क्या हो सकता है. पायलट ने गहलोत को टिकट पर जवाब देते हुए कहा कि पिछले वर्ष जो घटनाक्रम हुआ, कुछ लोगों पर अनुशासन तोड़ने के भी आरोप लगे थे, लेकिन आज उनका भी खुले दिल से स्वागत किया गया है.
अब उन पर कार्रवाई हुई या नहीं, ये अलग बात है, लेकिन जिन-जिन लोगों का टिकट प्रपोजल आया और अगर वो जीतने वाले उम्मीदवार थे उनके टिकट फाइनल किए गए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR