Rajasthan News: जोधपुर. मौसम विभाग ने मंगलवार को पूरे प्रदेश से मानसून के रुखसत होने की घोषणा कर दी. राजस्थान के अलावा समूचे पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और गुजरात के पश्चिमी हिस्से से मानसून की विदाई हो गई है.
मानसून जाने के साथ ही वातावरण में नमी कम होने के साथ आसमान साफ दिखाई देने लगा है, जिससे जोधपुर सहित मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में रात में हल्की सर्दी महसूस हो रही है. आसमां साफ होने से क्षेत्र में दिन और रात के तापमान में 15 से 20 डिग्री का अंतर आ रहा है.
जोधपुर में बीती रात पारा 20 डिग्री के समीप आ गया, जिससे गुलाबी सर्दी का एहसास बना रहा. दिन होते-होते तापमान 37 डिग्री के पास पहुंचा. इससे दोपहर में तपिश भी महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में यह उतार-चढ़ाव चलता रहेगा.
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.7 और अधिकतम 37.8 डिग्री रिकार्ड किया गया. वातावरण में अधिकतम अपेक्षित आर्द्रता 61 और न्यूनतम 20 प्रतिशत मापी गई. रात को नमी अधिक होने और दिन में कम होने की वजह से उमस कम होने लगी है लेकिन देर रात और अलसुबह हल्की सर्दी का एहसास भी हो रहा है.
खुले इलाकों और दूर-दराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुलाबी सर्दी से बचाव भी करना पड़ रहा है. रात में एसी और कूलर में सर्दी महसूस हो रही है. जिले के ग्रामीण हिस्सों में तापमान में अधिक कमी दर्ज की जा रही है जिससे वहां रात में अपेक्षाकृत अधिक ठंडक बनी हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Workout Tips: वर्कआउट करते समय आप भी नहीं करते पॉलिएस्टर कपड़े पहनने की गलती? यहां जाने इसके नुकसान…
- BREAKING : राहुल गांधी को लखनऊ की अदालत ने किया तलब, इस मामले में पाया दोषी
- सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत पर बवाल: सीमेंट प्लांट गेट के बाहर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मुआवजे और नौकरी की मांग, विधायक ने भी जताया विरोध
- BPSC 70TH EXAM: पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे पर बीपीएससी अध्यक्ष का कड़ा रुख, इन अभ्यर्थियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
- JP Nadda का छत्तीसगढ़ दौरा : BJP कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्मृति मंदिर का किया लोकार्पण, कहा- महान विभूतियों की मूर्तियां कार्यकर्ताओं को करेगी प्रेरित